Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले में Sikandar का बड़ा धमाका, मिलेगा ऐसा सरप्राइज कूद-कूदकर डांस करेंगे फैंस
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) 19 नवंबर को होगा। आखिरकार रियलिटी शो के लेटेस्ट सीजन को विनर मिल जाएगा। बिग बॉस लवर्स के लिए फिनाले एपिसोड थोड़ा खास होने वाला है। अक्सर फिनाले के दिन सलमान के साथ कुछ सितारे नजर आते हैं। आइए जानते हैं कि इस बार का ग्रैंड फिनाले का एपिसोड कैसे अलग होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का यह सीजन अलग-अलग वजह से सुर्खियों में रहा। कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी लड़ाई से लेकर कुछ विवादों ने सुर्खियां बटोरी। जहां, कुछ प्रतियोगियों की पर्सनल लाइफ के मुद्दे उठाए गए तो करणवीर मेहरा और रजत दलाल के गेम की प्रशंसा हुई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए घर में 6 सदस्य बचे हुए हैं, जिनमें से किसी एक के हाथ में सीजन 18 की चमचमाती ट्रॉफी होगी। ग्रैंड फिनाले एपिसोड का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। अब इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar Movie) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था। अब मेकर्स इसके ट्रेलर को लेकर भी बड़ी प्लानिंग बना रहे हैं। इस बीच अपडेट सामने आया है कि टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो के फिनाले में भी सिकंदर फिल्म का एक कनेकशन देखने को मिलेगा।
बिग बॉस 18 के फिनाले में आएगी सिकंदर की टीम
सलमान खान पिछले कई सालों से बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं। ज्यादातर बार देखने को मिला है कि फिनाले एपिसोड में फिल्म के प्रमोशन के लिए सितारे आते हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। जी हां, सलमान की फिल्म सिकंदर की कास्ट बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) पर आएगी।
ये भी पढ़ें- 'Bigg Boss 18 Finale में जाने लायक नहीं ये कंटेस्टेंट', Chahat Pandey ने निकाली भड़ास, कहा- 'उंगली पकड़ के...'
Photo Credit- Instagram
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ सिकंदर की कास्ट होगी, तो फिनाले एक यादगार इवेंट में बदल सकता है। फिनाले के मौके पर सिकंदर की एक्शन भरी दुनिया से कुछ यादगार झलकियां देखने को भी मिल सकती है। ग्रैंड फिनाले के एपिसोड का प्रसारण टीवी पर 19 जनवरी को होगा और इसी दिन सिकंदर की पूरी कास्ट की मस्ती भी देखने को मिलेगी।
कब रिलीज होगी सिकंदर फिल्म?
साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई सिकंदर फिल्म को 2025 की ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि सलमान लंबे समय के बाद इसके जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। दरअसल, बीते साल उन्हें केवल कैमियो रोल में देखा गया था, लेकिन उनकी कोई फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं आई थी। हालांकि, उनकी इस फिल्म से कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का मजबूत दावेदार कौन है?
टीवी के विवादित शो बिग बॉस 18 में 6 कंटेस्टेंट्स बाकी है। बिग बॉस की लेटेस्ट जानकारी देने वाले फैन पेज पर दावा किया जा रहा है कि टॉप 5 की लिस्ट से ईशा सिंह का पत्ता कटेगा। वहीं, रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर के बीच ट्रॉफी के लिए बराबर की टक्कर देखने को मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।