Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Bigg Boss 18 Finale में जाने लायक नहीं ये कंटेस्टेंट', Chahat Pandey ने निकाली भड़ास, कहा- 'उंगली पकड़ के...'

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 09:08 AM (IST)

    Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले अब बस दो दिन में है। शिल्पा शिरोडकर के एलिमिनेशन के बाद शो में अभी सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं जिनमें से कोई एक सीजन की ट्रॉफी अपने हवाले करेगा। शो से एविक्ट हुईं चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने एक ऐसे कंटेस्टेंट का नाम बताया है जो उनके मुताबिक फिनाले में जाना डिजर्व नहीं करता है। जानिए वह कौन है।

    Hero Image
    चाहत पांडे ने इस कंटेस्टेंट को बताया अनडिजर्विंग। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित शो बिग बॉस 18 की जर्नी आखिरकार खत्म होने जा रही है। अक्टूबर में शुरू हुए इस शो में प्यार, लड़ाई और शरारत सब कुछ देखने को मिला। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार शो में किसी गधे की एंट्री हुई और फिनाले में जाने के लिए किसी को टिकट भी नहीं मिली..., शो में कुछ हटके सीन्स ने दर्शकों का ध्यान खींचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साढ़े तीन महीने तक घरवालों के बीच महाभारत हुई, कुछ ने आशिकी लड़ाई तो कुछ दोस्त के बीच दुश्मनी जैसे हालात देखने को मिले। फाइनली 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है और 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले के करीब पहुंच गए हैं। बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट हैं- ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल और चुम दारंग।

    ईशा सिंह पर भड़कीं चाहत पांडे 

    बिग बॉस 18 की टॉप कंटेस्टेंट चाहत पांडे ने एलिमिनेशन के बाद कहा है कि ईशा सिंह फिनाले में जाना डिजर्व नहीं करती हैं। ईटाइम्स के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, "ईशा तो अविनाश की उंगली पकड़ के फिनाले तक पहुंच गई है। अगर अविनाश नहीं होता तो ईशा का कोई वजूद नहीं होता। वह पूरी तरह से उनके सपोर्ट पर डिपेंड थी। दोनों एक पैकेज डील की तरह हैं। अगर अविनाश नहीं होता तो ईशा दूसरे या तीसरे हफ्ते में ही एलिमिनेट हो जाती। वह फिनाले में जाने के लिए लायक नहीं है।"

    Chahat Pandey

    Chahat Pandey - X

    अविनाश को लेकर कही ये बात 

    चाहत पांडे ने इसी इंटरव्यू में खुद को फाइनलिस्ट का हकदार बताया। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उनसे कहा है कि वह फिनाले में जाना डिजर्व करती थीं। चाहत ने उनके बारे में निगेटिव बातें करने के लिए अविनाश मिश्रा पर भी गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा कि अविनाश ने उनके बारे में गलत बोलकर अपनी पर्सनैलिटी दिखाई है। चाहत ने कहा, "लोग देख सकते हैं कि वह मेरे पीठ पीछे कैसी बात करता था। एक महिला को नेशनल टीवी पर तुच्छ दिखाकर अपने कैरेक्टर को एक्सपोज कर रहा है।"

    Chahat Pandey Bigg Boss 18 - X

    मालूम हो कि चाहत पांडे को कम वोट्स के चलते बिग बॉस 18 से बाहर हो गईं। रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन के साथ वह नॉमिनेट हुई थीं। पहले श्रुतिका को जाना पड़ा था और फिर रजत दलाल के आगे चाहत हार गईं और उन्हें कम वोट्स के चलते एलिमिनेट होना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर ने इस कंटेस्टेंट को बताया सबसे कमजोर , विनर के बारे में किया बड़ा खुलासा