Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: 'थोड़ा झगड़ा और फिर...'. रजत दलाल के साथ लव एंगल पर Chahat Pandey ने तोड़ी चुप्पी

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 08:17 AM (IST)

    विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) से चाहत पांडे (Chahat Pandey) बाहर हो गई हैं। वह शो की मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं लेकिन कम वोट्स के चलते उन्हें फिनाले से पहले ही घर के बाहर जाना पड़ा। घर से निकलते ही चाहत पांडे ने रजत दलाल के साथ अपने रिश्ते पर रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    रजत दलाल के साथ लव एंगल पर बोलीं चाहत पांडे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 से चाहत पांडे का पत्ता कट गया है। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के साथ तू-तू मैं-मैं और रजत दलाल के साथ उनका खट्टा-मीठा रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहा है। चाहत ने शो में हर पल अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है, चाहे अपनी आवाज उठाया हो या फिर मजबूती के साथ गेम खेलना हो। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 18 से निकलते ही चाहत पांडे अपने दिल में छुपे राज खोल रही हैं और घरवालों की भी सच्चाई बता रही हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वह कभी भी अविनाश मिश्रा के साथ काम नहीं करेंगी। इसके अलावा उन्होंने रजत दलाल पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है, जिनका शो में नाम भी जोड़ा गया था। 

    रजत संग रिश्ते पर क्या बोलीं चाहत

    चाहत पांडे और रजत दलाल का रिश्ता खट्टा-मीठा रहा। कभी दोनों लड़ते तो कभी प्यार से बात करते। उनकी बॉन्डिंग को देख सोशल मीडिया पर उनके लव एंगल के कयास लगाए जाने लगे। अब फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में चाहत ने रजत के साथ अपने लव एंगल पर बात की है। उन्होंने कहा कि रजत भरोसे के लायक नहीं हैं, जो उनसे दोस्ती रखी जाए।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: चाहत पांडे ने बाहर आते ही खोल दिए इन कंटेस्टेंट्स के धागे, बताया कौन ट्रॉफी का असली हकदार

    'दोस्ती के लायक नहीं रजत'

    चाहत पांडे ने कहा, "रजत के साथ फ्रेंड वाली वाइब आ रही थी लेकिन आप इंसान को दोस्त नहीं बना सकते हैं जिस इंसान पर आपको भरोसा ही न हो। आप उसको दोस्त नहीं बना सकते जो अपनी बात पर नहीं रहता है, जो आपका मजाक उड़ाता है, जो जरूरत के अनुसार आपसे बात करता है या टाइम पास के लिए आपसे बात कर रहा है। बहुत सारी चीजें ऐसी थीं जिस वजह से मैंने कभी दोस्त नहीं बोला। हमेशा थोड़ी बात फिर झगड़ा, क्योंकि वह है ऐसा कि आप उस पर भरोसा नहीं कर सकते हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    चाहत पांडे के आने के बाद शो में अभी 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, चुम दारंग, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल हैं। ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है। अब इनमें से कौन विनर बनेगा, यह ग्रैंड फिनाले में ही पता चलेगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: विवियन या करण नहीं, इस कंटेस्टेंट के हाथ लगेगी ट्रॉफी! फिनाले से पहले वोटिंग में बड़ा उलटफेर