Bigg Boss 18: 'उसे तो नौकर...' Chahat Pandey ने घर से बाहर आते ही खोला ईशा-अविनाश के रिश्ते का राज
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंचकर चाहत पांडे (Chahat Pandey) घर से बेघर हो गईं। एक्ट्रेस ने 14 हफ्ते का समय बीबी हाउस के अंदर गुजारा। अब बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स के बारे में खुलकर बात की है। इसमें ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का नाम भी शामिल है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) का ऐलान हो चुका है। 19 जनवरी को टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो के 18वें सीजन को विनर मिल जाएगा। इससे पहले के चंद दिन घरवालों के लिए आसान साबित नहीं होंगे। अपकमिंग एपिसोड में बीबी हाउस के अंदर मीडिया राउंड भी देखने को मिलेगा। वहीं, अब चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने शो से बाहर आने के बाद कंटेस्टेंट्स से जुड़े कई हैरान करने वाले राज खोले हैं।
चाहत पांडे ने घर से बाहर आते ही खोले राज
सलमान खान के शो में 14 सप्ताह तक रहने के बाद चाहत पांडे एविक्ट हो गई हैं। जियो सिनेमा पर उनका एक इंटरव्यू शेयर किया गया है, जिसमें वह बीबी हाउस के कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। चाहत के बारे में बता दें कि उन्होंने खुद को कभी भी घर के अंदर किसी ग्रूप का हिस्सा नहीं बनने दिया।
Photo Credit- Instagram
रजत दलाल से लेकर अविनाश मिश्रा तक ज्यादातर सदस्यों के साथ उनके झगड़े भी देखने को मिले। ईशा और अविनाश के रिश्ते को लेकर सलमान खान भी सवाल कर चुके हैं। अब घर से बाहर आने के बाद चाहत पांडे ने बताया है कि दोनों में से कौन किसका इस्तेमाल कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: चाहत पांडे ने बाहर आते ही खोल दिए इन कंटेस्टेंट्स के धागे, बताया कौन ट्रॉफी का असली हकदार
अविनाश के बिना नहीं, ईशा को कोई वजूद
चाहत पांडे खुद की जगह ईशा सिंह को घर से बेघर होते देखना चाहती थीं। उनका कहना है कि ईशा का खुद का कोई गेम नहीं है। वह अविनाश के भरोसे फिनाले वीक तक पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'अविनाश के बिना घर में ईशा का कोई वजूद नहीं है। उसके कपड़े अविनाश प्रेस करता है, बर्तन धोता है। ईशा ने अविनाश को नौकर बनाकर रखा हुआ है। अविनाश है, तो ईशा है। बस दोनों की यही कहानी है।'
View this post on Instagram
ईशा और अविनाश का रिश्ता शो की शुरुआत से ही चर्चा में रहा है। हाल ही में सलमान के एक इशारे की वजह से एक्ट्रेस का नाम शालीन भनोट के साथ जोड़कर देखा जाने लगा। हालांकि, बाद में एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुद को उनका अच्छा दोस्त बताया था।
Photo Credit- Instagram
अविनाश ने चाहत को बोले थे कड़वे बोल
बिग बॉस 18 के अंदर शायद ही कोई ऐसा सदस्य होगा, जिसके साथ अविनाश का झगड़ा नहीं हुआ है। चाहत पांडे के बारे में अविनाश ने कहा था कि मैं जानता हूं कि मेरे लिए चाहत के दिल में बहुत सारा प्यार है। चाहत ने भी पलटवार करते हुए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। बाद में जब फैमिली वीक में एक्ट्रेस की मां आई तो उनके निशाने पर भी अविनाश इस बात को लेकर आ गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।