Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bigg Boss 18: फिनाले से पहले पलटा गेम, तीखे सवाल से ट्रॉफी के दावेदार का उतरा मुंह, 'चुगली आंटी' की बोलती बंद

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 08:17 AM (IST)

    Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले नजदीक है और घर में 6 सदस्य बचे हुए हैं। फिनाले से पहले मीडिया राउंड हुआ जहां सभी सदस्य तीखे सवालों से बच नहीं पाए। बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना और ईशा सिंह समेत सभी से ऐसे-ऐसे सवाल किए गए जिन्हें सुनकर उनके होश उड़ गए। विनर अनाउंसमेंट से पहले बिग बॉस का गेम पलटने वाला है।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट से पूछे गए तीखे सवाल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादों और एंटरटेनमेंट से भरा शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) खत्म होने वाला है। अगले हफ्ते शो का ग्रैंड फिनाले है और सभी घरवाले सीजन की ट्रॉफी हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। असली पर्सनैलिटी दिखाते-दिखाते किसी को आलोचना सहनी पड़ी थी तो किसी को प्यार मिला। अब मीडिया राउंड में सबकी बैंड बजने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस सीजन 18 के अपकमिंग एपिसोड में मीडिया राउंड होने वाला है, जिसमें सभी सदस्यों से तीखे सवाल पूछे जाएंगे। शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि मीडिया ने किस तरह विवियन डीसेना से लेकर शिल्पा और चुम तक से चुभने वाले सवाल किए। 

    तीखे सवालों से झल्लाए विवियन

    पहला सवाल विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से पूछा गया। उनसे सवाल किया गया, "विवियन बहुत बड़ा धमाका करेगा, लेकिन विवियन ऐसा नहीं कर पाया। क्या आपको लगता है कि आप ऐसे शो जीत पाएंगे? इस पर विवियन ने कहा, "मैंने वही किया जो मुझे सही लगा।" एक ने पूछा, "आप घर के लाडले हैं?" इस पर उन्होंने जवाब दिया कि आपका लाडला हूं कि नहीं?

    यह भी पढ़ें- 'और बिग बॉस 18 के विनर हैं...', Vivian Dsena और Karanveer Mehra में से इस कंटेस्टेंट को मिलेगी सीजन की ट्रॉफी?

    Vivian Dsena Bigg Boss

    Vivian Dsena in Bigg Boss 18 - Instagram

    एक ने कहा, "आप अपनी बात को ढंग से सामने नहीं रख पा रहे हो। जहां पर खड़े होना चाहिए, वहां खड़े नहीं होते हो। लोग कहीं न कहीं आपको वोट करेंगे क्योंकि आपको तो अपने लिए स्टैंड लेना नहीं आता है। अगर आपको टाइटल मिल भी गया तो आप उस ट्रॉफी को जस्टिफाई कैसे करेंगे?" इस सवाल ने विवियन को चुप कर दिया।

    करणवीर के बिना नहीं पहुंचती टॉप पर?

    विवियन के बाद चुम तीखे सवालों से जूझीं। एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा, "चुम, हम सबको लग रहा है कि अगर करणवीर मेहरा आपके साथ नहीं होते तो आज आप यहां नहीं बैठी होती।" यह सुनकर करणवीर मेहरा को भी झटका लगता है। चुम भी दंग रह जाती हैं। 

    ईशा सिंह पर चुभने वाले सवाल

    एक ने कहा, "आप स्क्रीन पर काफी मॉडर्न और ग्लैमरस दिखती हैं लेकिन आपकी जो सोच है ना वो बहुत पिछड़ी, पुरातनतत्व और पैट्रियाटिक दिखती है।" एक ने कहा, "आपका क्या नाम रखें, चुगली आंटी? आपका शो में योगदान क्या है?" यह सुनकर ईशा सिंह के होश उड़ जाते हैं।

    रजत दलाल की दादागिरी पर सवाल

    चुम और ईशा के बाद बारी आती है रजत दलाल की जिनके ओवर कॉन्फिडेंस को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। एक रिपोर्टर ने कहा, "आपके अंदर इतना ओवर कॉन्फिडेंस कहां से आता है, जब आप लोगों को कहते हैं कि बाहर मिल, फाड़ दूंगा, बताता हूं, अभी भी आप धमकियां देते नजर आते हैं। भगवान से डर है या नहीं?"

    शिल्पा शिरोडकर के सेल्फ रिस्पेक्ट पर उठे सवाल

    अगला निशाना शिल्पा शिरोडकर पर हुआ और उनसे पूछा गया, "क्या आपकी कोई सेल्फ रिस्पेक्ट है या नहीं? विवियन आपको कोहनी तक बोल चुके हैं कि आप यहां मिली हैं, बाहर मत मिलिएगा। उसके बावजूद भी 14 हफ्ते बाद आपने जाकर सॉरी बोला। आप इतनी अच्छी क्यों बन रही हैं।" इसके जवाब में शिल्पा ने कहा, "सॉरी से बहुत सी चीजें अच्छी हो जाती हैं।" इस पर रिपोर्टर ने कहा, "यह कोई प्रवचन नहीं चल रहा है, यह कोई संतों का शो नहीं चल रहा है। यह बिग बॉस है।"

    मीडिया के इन तीखे सवालों के कंटेस्टेंट्स कैसे जवाब देते हैं और इसके बाद उनका क्या हाल होता है, यह तो एपिसोड में ही पता चलेगा। हालांकि, माना जा सकता है कि इससे बिग बॉस के घर का माहौल काफी बदल जाएगा और घरवाले भी अपने रिश्तों पर गौर फरमाएंगे। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Grand Finale: सलमान खान के शो के हैं दीवाने? तुरंत नोट कर लें कब और कितने बजे शुरू होगा ग्रैंड फिनाले