Bigg Boss 18: एक्स कंटेस्टेंट की तरह खेलने से बिगड़ा Karanveer Mehra का खेल! हाथ से फिसल जाएगी ट्रॉफी
Bigg Boss 18 Grand Finale कंट्रोवर्शियल टीवी शो बिग बॉस सीजन 18 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ आगे बढ़ता दिख रहा है। शो का ग्रैंड फिनाले कुछ ही दिनों बाद होगा और इस सीजन के विनर का एलान किया जाएगा। लेकिन इससे पहले करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है माना जा रहा है कि वह विनर रेस से बाहर रह सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे के रोचक रियलिटी शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का नाम शामिल होता है। सीजन 18 के साथ अब सलमान खान के ये शो ग्रैंड फिनाले की तरफ आगे बढ़ चुका है। भाईजान आज बिग बॉस 18 का आखिरी वीकेंड का वॉर होस्ट करेंगे और अगले वीक विनर का एलान किया जाएगा।
लेकिन इससे पहले करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) की मुसीबतें बढ़ सकती हैं और उनके हाथ से बिग बॉस 18 की ट्रॉफी भी फिसल सकती है। आइए जानते हैं कि इसकी असली वजह क्या है और क्यों करण को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
करणवीर ने बिगाड़ा अपने गेम
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है। माना जा रहा था कि करणवीर मेहरा इस सीजन के विनर हो सकते हैं, लेकिन लास्ट मोमेंट पर उन्होंने अपना खेल खुद बिगाड़ लिया है, जिसके चलते उन्हें वीकेंड का वार में सलमान खान का डांट भी सुनने को मिली। जिसके वजह से ये कयास हो सकते हैं कि बिग बॉस 18 जीतने का उनका सपना टूट सकता है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'मेकर्स खुद ही विनर्स तय करते हैं...', लो Ex विनर ने ही खोल दी पोल! कौन बनेगा विनर?
फोटो क्रेडिट- जियो सिनेमा
इस बीच बिग बॉस तक एक्स पेज ने करण के खेल की तुलना एक्स बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान के साथ कर दी है।
फोटो क्रेडिट- X
माना जा रहा है कि वह अभिषेक की तरह ही गेम प्लान कर हैं और इससे उनका भी खेल बिगड़ सकता है, जिस तरह से अभिषेक के हाथ से ट्रॉफी निकल गई थी।
सलमान ने लगाई करण की क्लास
शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने करणवीर मेहरा की जमकर क्लास लगाई। चुम दरांग को लेकर घर में इन्वॉल्व होने को लेकर सलमान ने करण को लताड़ा और उन्हें बाहर जाने तक बोल दिया। इससे यकीनन तौर पर करण के फैंस को झटका लगा है और वे डर रहे हैं कि टॉप-5 की रेस उनका नाम न कट जाए।
कब है बिग बॉस 18 का फिनाले
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता हैं कि आज से एक सप्ताह बाद यानी रविवार 19 जनवरी 2025 को इस सीजन का ग्रैंड फिनाले होगा और ये देखना होगा कि कौन इस बार बिग बॉस का विनर (Bigg Boss 18 Winner) बनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।