Bigg Boss 18: 'मेकर्स खुद ही विनर्स तय करते हैं...', लो Ex विनर ने ही खोल दी पोल! किसको मिलेगी ट्रॉफी?
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले से पहले सोशल मीडिय पर विनर को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है। इस बीच शो के एक एक्स विनर ने बिग बॉस के मेकर्स को लेकर चुभने वाली बात की है। ग्रैंड फिनाले से पहले एक एक्स विनर ने मेकर्स की रणनीति का खुलासा किया है। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले को अब बस चंद दिन ही बचे हैं। शो को जल्द ही टॉप 5 मिलने वाले हैं। इस बीच एक एक्स विनर ने बिग बॉस मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाली है और उनकी रणनीति का खुलासा किया है।
कंटेस्टेंट्स के अलावा अक्सर बिग बॉस मेकर्स भी विवादों में घिर जाते हैं। अक्सर शो पर कभी स्क्रिप्टेड होने का आरोप लगता है तो कभी पहले से ही विनर्स तय करने के आरोप लगते हैं। इस सीजन में भी कुछ कंटेस्टेंट्स को प्रायोरिटी देने के लिए बिग बॉस विवादों में छाया रहा। कई एक्स कंटेस्टेंट्स ने मेकर्स पर तंज कसा। अब शो की एक एक्स विनर रह चुकीं शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने भी मेकर्स पर भड़ास निकाली है।
बिग बॉस के मेकर्स पर भड़कीं शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे बिग बॉस सीजन 11 की ट्रॉफी हासिल कर चुकी हैं। वह अब तक की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं। शो की विनर बनने के बाद अक्सर वह अपने बयानों को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। वह बिग बॉस के बारे में भी खुलकर बात करती हैं। हाल ही में, उन्होंने शो की टीआरपी घटने पर अपनी राय रखी और मेकर्स की रणनीतियों का पर्दाफाश किया।
यह भी पढ़ें- धनश्री से तलाक की अफवाहों के बीच Shreyas Iyer के साथ Bigg Boss 18 में आए Yuzvendra Chahal, खुलेगा सबसे बड़ा राज!
Shilpa Shinde - Instagram
बिग बॉस तय करते हैं विनर?
कशिश कपूर फैन पेज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शिल्पा शिंदे का एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें वह एक्ट्रेस बिग बॉस की पोल खोलती हुई नजर आ रही हैं। शिल्पा ने कहा, "मुझे नहीं पता। शायद लोगों को पता चल गया है कि मेकर्स खुद ही विनर्स तय करते हैं। खुद ही बनाते हैं, अपने घर से उठाकर लाते हैं और खुद ही दिखाते हैं। तो चैनल की जो भी रणनीति है, मुझे लगता है कि यह लोगों को पता चल गई है। इसीलिए शायद लोग उतना नहीं देख रहे हैं क्योंकि आप एक लिमिट तक लोगों को उल्लू बना सकते हैं, उसके बाद नहीं।"
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 में बचे हैं इतने खिलाड़ी
बिग बॉस 18 का विनर कौन होगा, यह तो 19 जनवरी को ही पता चल सकेगा। फिनाले की रेस में अभी कुल 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। श्रुतिका अर्जुन के बाद चाहत पांडे के भी एलिमिनेशन की चर्चा है।
- करणवीर मेहरा
- विवियन डीसेना
- रजत दलाल
- ईशा सिंह
- अविनाश मिश्रा
- शिल्पा शिरोडकर
- चुम दारंग
हाल ही में, शो में टिकट टू फिनाले टास्क भी हुआ था जिसमें विवियन डीसेना विजेता बने थे, लेकिन उन्होंने चुम दारंग को टिकट दे दिया और फिर उन्होंने भी इसे रिजेक्ट कर दिया। अभी तक कोई भी फिनाले में नहीं पहुंचा है। शुरू से ही विवियन डीसेना बिग बॉस के लाडले रहे हैं। ऐसे में विनर बनने की रेस में विवियन, करणवीर और रजत दलाल आगे चल रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।