Bigg Boss 18: पता चल गया विनर का नाम! Salman Khan ने वीकेंड का वार में गलती से दिया हिंट
टीवी का विवादित रियलिटी शो फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। ऐसे में फैंस बिग बॉस 18 से जुड़े हर अपडेट को गंभीरता से देख रहे हैं। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड भी कई मायनों में खास रहा है। शो के होस्ट की एक गलती के चलते लोगों ने विनर के नाम का अंदाजा लगा लिया। आइए जानते हैं कि किसके हाथ लगेगी सीजन 18 की ट्रॉफी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) में महज 1 सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। ट्रॉफी के इतने करीब आकर मिड वीक एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन शो से बाहर हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, इस बार डबल एविक्शन हुआ है। बिग बॉस की खबर देने वाले पेज का कहना है कि चाहत पांडे शो से आउट हो गई हैं, जिसका एपिसोड आज, यानी रविवार को दिखाया जाएगा। इन तमाम चीजों के बीच अब विनर के नाम से जुड़ा एक बड़ा हिंट मिल गया है।
सलमान खान के शो में अब 7 कंटेस्टेंट्स बाकी हैं। इनमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल है। बिग बॉस लवर्स बेसब्री से जानना चाहते हैं कि किस कंटेस्टेंट के हाथ बिग बॉस 18 की ट्रॉफी लगेगी। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने इससे जुड़ा एक बड़ा हिंट दे दिया है।
इस कंटेस्टेंट को मिल सकती है ट्रॉफी
टीवी के विवादित रियलिटी शो की ट्रॉफी के असली हकदार को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है। हालांकि, अब बिग बॉस के फैन पेज ताजा खबर की एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया है कि सलमान ने वीकेंड का वार एपिसोड में सभी के ऊपर निशाना साधा, लेकिन उन्होंने एक कंटेस्टेंट को बिल्कुल भी फटकार नहीं लगाई। उसका नाम रजत दलाल (Rajat Dalal) है और इससे उनका बिग बॉस का विनर बनने का हिंट मिल रहा है। खैर, आधिकारिक घोषणा तो ग्रैंड फिनाले के दिन ही होगी। जब तक फैंस अपने हिसाब से लगातार विनर के नाम का अंदाजा लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- धनश्री से तलाक की अफवाहों के बीच Shreyas Iyer के साथ Bigg Boss 18 में आए Yuzvendra Chahal, खुलेगा सबसे बड़ा राज!
View this post on Instagram
सलमान खान ने इन कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान किसी न किसी की क्लास लगाते हैं। इस बार उनके निशाने पर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना आ गए। भाईजान ने विवियन को टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर खूब सुनाई। उन्होंने विवियन से कहा, तुम अपने सामने किसी को नहीं देख पाते हो, जिन दोस्तों ने तुम्हारा साथ दिया तुमने टास्क में उनकी भी नहीं सुनी। इसके अलावा, करणवीर मेहरा को कहा अगर ये शो आपके लायक नहीं है तो इसे छोड़कर चले जाएं।
Photo Credit- Instagram
सलमान खान की हिंट के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रजत दलाल की पोस्ट खूब वायरल हो रही है। शो से जुड़ी उनकी एक वीडियो क्लिप भी छाई हुई है, जिसमें शो के होस्ट सलमान, रजत की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।