Bigg Boss 18: रवीना की बेटी के चैलेंज पर खरे उतरे Salman Khan, अजय देवगन के भांजे हुए फेल
टीवी के विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार एपिसोड बेहद खास होने वाला है। होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के साथ आजाद फिल्म (Azaad Movie) की कास्ट नजर आएगी। इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी सलमान के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आएंगी। राशा ने भाईजान को एक चैलेंज भी दिया। इससे जुड़ा एक प्रोमो भी सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का यह आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड होगा। इसके बाद अगले वीक में ग्रैंड फिनाले होगा। वीकेंड का वार एपिसोड का बिग बॉस लवर्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के साथ आजाद फिल्म की स्टार जोड़ी नजर आएगी। इस दौरान राशा थडानी (Rasha Thadani) ने बॉलीवुड के भाईजान को एक खास चैलेंज भी दिया।
वीकेंड का वार में नजर आएगी आजाद फिल्म की जोड़ी
आजाद फिल्म (Aazad Movie) से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन (Aaman Devgan) डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों बिग बॉस शो में नजर आएंगे। इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी नजर आएंगी। जब सलमान और रवीना एक मंच पर हो और दोनों के आइकॉनिक सॉन्ग को याद नहीं किया जाए। ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। रवीना की बेटी ने सलमान और अपनी मां के पॉपुलर गानों के डांस स्टेप को करके सॉन्ग का नाम बताने का चैलेंज दिया।
कलर्स टीवी पर इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि सलमान खान ने ज्यादातर सभी सॉन्ग के डांस स्टेप को देखकर उनका नाम बता दिया, लेकिन अजय देवगन के भांजे अमन सभी गानों का नाम बताने में फेल हो गए। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सलमान और रवीना ने कई हिट गानों पर साथ डांस किया। लेटेस्ट प्रोमो को देखने के बाद शो को फॉलो करने वालों की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं है।
ये भी पढ़ें- 'Bigg Boss उनकी जेब में हैं...', सलमान खान के शो पर एक्स कंटेस्टेंट ने कसा तंज, अविनाश-ईशा का किया पर्दाफाश!
फिनाले से पहले कौन कंटेस्टेंट होगा शो से आउट?
श्रुतिका अर्जुन के मिड वीक एविक्शन के बाद वीकेंड का वार पर भी एक सदस्य का सफर शो से खत्म होगा। चाहत पांडे और रजत दलाल में से किसी एक को ट्रॉफी के करीब से शो से आउट होना पड़ेगा। बिग बॉस के अपडेटे देने वाले एक्स पेज का कहना है कि चाहत पांडे वीकेंड का वार में आउट हो जाएंगी। हालांकि, इसकी घोषणा अपकमिंग एपिसोड में ही देखने को मिलेगी।
Photo Credit- Instagram
हाल ही में एल्विश यादव ने पैपराजी के सामने रजत दलाल को सपोर्ट करने की बात कही। उन्होंने कहा, 'रजत मेरा भाई है और आप सभी भी उन्हें ही वोट करें।' इस दौरान उनके साथ अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा भी नजर आईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।