Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Bigg Boss उनकी जेब में हैं...', सलमान खान के शो पर एक्स कंटेस्टेंट ने कसा तंज, अविनाश-ईशा का किया पर्दाफाश!

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 02:44 PM (IST)

    बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले जल्द ही आने वाला है। सभी घरवाले नींद से जाग गए हैं और एक्टिव होकर अपना गेम खेल रहे हैं। हाल ही में किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने शो के दो मजबूत कंटेस्टेंट्स पर अपना गुस्सा निकाला है। साथ ही बिग बॉस पर भी तंज कसा है। जानिए एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है।

    Hero Image
    बिग बॉस क एक्स कंटेस्टेंट ने अविनाश और ईशा पर निकाला गुस्सा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जिसका दर्शकों के बीच खूब क्रेज है। फैंस के अलावा एक्स कंटेस्टेंट्स भी गेम खेलने वाले खिलाड़ियों पर जमकर टिप्पणी देते हैं। वह जिन्हें पसंद करते हैं, उनके लिए सपोर्ट दिखाते हैं और जिन्हें नापसंद करते हैं उनकी खुलकर आलोचना करते हैं। किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) भी उन्हीं में से एक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस सीजन 9 का हिस्सा रह चुकीं किश्वर मर्चेंट हमेशा बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को लेकर अपना रिव्यू शेयर करती हैं। वह अपने दोस्त विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के लिए हमेशा अपना सपोर्ट दिखाती हैं। हालांकि, दो कंटेस्टेंट्स उनकी नजर में चढ़े हुए हैं। उन्होंने बिग बॉस पर उनका सपोर्ट करने का आरोप भी लगाया है। 

    किश्वर ने बिग बॉस को मारा ताना

    किश्वर मर्चेंट जिन दो कंटेस्टेंट्स को पसंद नहीं करती हैं, वो हैं अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह। वह अक्सर अविनाश और ईशा का सपोर्ट लेने पर बिग बॉस की क्लास लगा चुकी हैं। हाल ही में, एक बार फिर उन्होंने बिग बॉस पर तंज कसते हुए अविनाश और ईशा की क्लास लगाई है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "ये अविनाश और ईशा सभी के बारे में अकड़ में बात करते हैं क्योंकि बिग बॉस उनकी जेब में हैं। वरना जब ईशा नॉमिनेशन टास्क में गिनती कर रही थी तो मेकर्स ने उनका पर्दाफाश क्यों नहीं किया। वे शनिवार के एपिसोड में अविनाश की सभी गलतियों को क्यों सही ठहराएंगे?"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: फिनाले से पहले एक और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का टूटा सपना, इस सदस्य को बेघर कर मेर्कस ने खेला दाव

    अविनाश-ईशा को किया एक्सपोज?

    किश्वर मर्चेंट यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने और पोस्ट्स में भी ईशा और अविनाश के बारे में कमेंट किया है। एक में किश्वर ने लिखा, "हम सभी जानते हैं कि टास्क में अगर चुम की जगह ईशा कल होती और विवियन की जगह मेहरा तो अविनाश और ईशा की क्या प्रतिक्रिया होती।" एक में एक्ट्रेस ने लिखा, "अविनाश को लगता है कि यह बिग बॉस का बड़ा भाई है। शायद हो सकता है। हर शनिवार को उसकी इमेज बिल्डिंग होती है।"

    इस हफ्ते बिग बॉस 18 के घर से दो कंटेस्टेंट्स अलविदा कह चुके हैं। श्रुतिका अर्जुन को मिड-वीक एलिमिनेशन में घर से बाहर जाना पड़ा और आने वाले एपिसोड में चाहत पांडे के भी एविक्ट होने की चर्चा है। ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होस्ट होने वाला है।

    यह भी पढ़ें- 'मैं बुरी तरह टूट गई...' Bigg Boss 18 से एलिमिनेट होने पर Shrutika Arjun ने किया रिएक्ट, पछतावे पर कही ये बात