Bigg Boss 18: फिनाले से पहले एक और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का टूटा सपना, इस सदस्य को बेघर कर मेर्कस ने खेला दाव
बिग बॉस के घर में एक के बाद एक कंटेस्टेंट का पत्ता कटता जा रहा है। हाल ही में श्रुतिका अर्जुन को मिड वीक में एविक्ट होना पड़ा था जिसके बाद बेघर होने की दूसरी तलवार दो सदस्यों पर लटक रही थी। अब लेटेस्ट अपडेट में उस कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है जो इस बार घर से बाहर होने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 केघर से हाल ही में श्रुतिका अर्जुन बाहर हुईं थीं। उनके बेघर होने से कई घरवाले हैरान रह गए थे। श्रुतिका के एविक्ट होने की अनाउंसमेंट सुनकर सबसे ज्यादा दुखी चुम हुई थीं। चुम और श्रुतिका में शुरू से ही एक खास बॉन्ड देखा गया था। अब श्रुतिका के बाद घर में एक और एविक्शन हो चुका है और वो सदस्य बाहर हो गया है। जी हां, रजत दलाल और चाहत पांडे में से किसी एक कंटेस्टेंट का सफर अब शो में पूरा हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं उस घरवाले के बारे में...
श्रुतिका के बाद एक और फाइनलिस्ट बेघर
वीकेंड का वार पर चाहत पांडे और रजत दलाल में से कोई एक कंटेस्टेंट एविक्ट होना वाला था ये सब जानते थे। प्रोमो देखकर यही पता चल रहा है कि इस बार भी मेकर्स वहीं दाव खेल रहे हैं जो पिछली कुछ बार से देखने को मिल रही है। शो से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पेज के मुताबिक, श्रुतिका के बाद चाहत को घर से बेघर कर दिया गया है।
Photo Credit- X
चाहत पांडे के एविक्शन से ज्यादा कोई हैरान नहीं हुआ क्योंकि उनके और रजत में से ही कोई एक आउट होने वाला था और रजत इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में तय था कि चाहत ही घर से बेघर होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- 'मैं बुरी तरह टूट गई...' Bigg Boss 18 से एलिमिनेट होने पर Shrutika Arjun ने किया रिएक्ट, पछतावे पर कही ये बात
मां की दबंगई पर गई चाहत को भारी?
चाहत पांडे के बेघर होने की वजह पर अगर ध्यान देना दे तो फैमिली वीक पर उनकी मां ने बेटी के अच्छे खासे गेम को बिगाड़ने का काम किया था। चाहत की मां ने शुरू से ही अविनाश पर अपनी बंदूक तानी जिस कारण चाहत मेकर्स की नजरों में बनी रही और फिर उनकी पर्सनल लाइफ के भी कई राज सामने आते गए जो उनके गेम को बिगाड़ते चले गए।
Photo Credit- X
चुम की इस हरकत पर भड़के सलमान
इसके अलावा वीकेंड का वार की बात करें तो इस बार सलमान खान ने लाडले को फटकार लगाने से लेकर चुम की भी जमकर क्लास ली। सलमान खान ने चुम को टिकट टू फिनाले टास्क में जबरदस्ती खुद को चोट पहुंचाने के लिए लताड़ लगाई ताकि विवियन टीवी पर बुरा दिखे।
हालांकि चुम ने सलमान की बातों का भी जवाब दिया मगर सलमान ने उनकी एक न सुनी। अब देखना है चाहत के बाद किसका पत्ता घर से कटता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।