Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: श्रुतिका के बाद क्या करणवीर हो जाएंगे घर से बेघर? Salman Khan ने दे दी बाहर निकलने की वॉर्निंग

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 11 Jan 2025 08:33 AM (IST)

    सलमान खान का फेमस टीवी शो बिग बॉस 18 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। कंटेस्टेंट अपने एक एक दांव सोच समझकर चल रहे हैं। इस वक्त शो में टिकट टू फिनाले को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं सलमान खान भी वीकेंड का वार पर विवियन करण से लेकर चाहत को पोल पट्टी खोलते दिख रहे हैं।

    Hero Image
    वीकेंड का वार पर सलमान खान की फटकार (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 Weekend ka Vaar: कलर्स टीवी का फेमस शो बिग बॉस 18 अब फिनाले की सीढ़ी पर चढ़ चुका है। घर में अब गिनती के 7 लोग बचे हुए हैं जिनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। ट्रॉफी का लालच कई रिश्ते तबाह करता भी दिख रहा है। इस बीच वीकेंड का वार भी करीब आ गया है जिसका पहला प्रोमो भी सामने आ गया है जिसमें सलमान खान घरवालों को एक बार फिर झाड़ते दिख रहे हैं। आइए बताते हैं इस बार सलमान ने लाडले और चुम के अलावा किसे घेरे में लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवियन और चुम का मुद्दा हुआ गंभीर

    प्रोमो में देखा जाता है कि सलमान खान टिकट टू फिनाले टास्क का मुद्दा उठाते हैं और विवियन डीसेना की क्लास लगाते हैं। सलमान विवियन से कहते हैं कि आप चुम से माफी मांगने को दौरान आप पूरी तरह से अविनाश और ईशा को इग्नोर कर रहे थे। अभिनेता/होस्ट ने लाडले से को फटकारते हुए कहा कि आपको अपने अलावा कोई दिखता ही नहीं है। इसके बाद वो चुम को भी टिकट टू फिनाले टास्क में जबरदस्ती विवियन को बुरा दिखाने के लिए डांटते हैं।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: रजत दलाल नहीं ये कंटेस्टेंट है घर का सबसे बड़ा धोखेबाज, फिनाले वीक से पहले दोस्तों पर किया वार

    आपको तो इस शो में होना ही नहीं चाहिए- सलमान खान

    विवियन के बाद सलमान खान करणवीर मेहरा को आड़े हाथ लेते हैं। वो करण से कहते हैं कि पूरे भारत को जानना है कि चुम के लिए खेलकर वो ट्रॉफी कैसे जीतते। इसके जवाब में करण कहते हैं कि मैं श्योर हूं कि मैं टॉप 5 में हूं और मैं ये भी श्योर हूं कि चुम भी टॉप 5 में हैं।

    Photo Credit- Youtube

    इस बात को काटते हुए सलमान खान कहते हैं कि अगर आप इतने ही कॉन्फिडेंट थे तो आप शिल्पा के लिए खेल लेते। वो करण को ये भी कहते हैं कि अगर वो इतने ही महान हैं तो ये शो आपके लिए बहुत छोटा है, हम सब आपके लिए बहुत छोटे हैं। मैं आपकी इच्छा अभी पूरी कर सकता हूं, आप बाहर आ जाइए। 

    सलमान खान ने ढूंढ लिया चाहत पांडे का ब्वॉयफ्रेंड?

    इसके बाद सबसे दिलचस्प मोड़ तब आता है जब सलमान खान चाहत से बात करते हैं और कहते हैं कि तुम्हारी मम्मी ने कलर्स वालों पर इनाम रखा है कि कोई चाहत के ब्वॉयफ्रेंड को ढूंढ लाए तो मैं उसे 21 लाख रुपए दूंगी। इसके बाद वो चाहते से कहते हैं कि हम आपको आज किस्से मिलाते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    अब इस प्रोमो को देखकर यही लग रहा है कि सलमान खान ने चाहत के ब्वॉयफ्रेंड को ढूंढ लिया है और उसे शो में भी ले आए हैं। इस बार की वीकेंड का वार काफी मसालेदार होने वाला है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अरुणाचल के CM की चाहत, घर की बेटी Chum Darang के हाथों में आए ट्रॉफी, ऐसे किया सपोर्ट