Bigg Boss 18: अरुणाचल के CM की चाहत, घर की बेटी Chum Darang के हाथों में आए ट्रॉफी, ऐसे किया सपोर्ट
बिग बॉस सीजन 18 अब तेज रफ्तार से अपने ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इस सीजन की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट से हुई थी जिसमें श्रुतिका अर्जुन के एलिमिनेशन के बाद सिर्फ आठ ही लोग रह गए। एक तरफ जहां फैंस बचे हुए अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने चुम दरांग के लिए अपना सपोर्ट दिखाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चुम दरांग जब बिग बॉस 18 में आई थीं, तो वह काफी शांत रहती थीं। अधिकतर लोगों को यही लगा था कि वह जल्द ही शो से आउट हो जाएंगी, लेकिन बीतते समय के साथ उन्होंने इस शो में जिस तरह से अपनी पर्सनैलिटी को दर्शकों के सामने रखा, वह उन्हें बहुत पसंद आई। घर में मौजूदा सदस्य विवियन डीसेना (Vivian Dsena), अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह-रजत दलाल (Rajat Dalal) को उनका गेम भले ही वीक लग रहा हो, लेकिन बाहर तो उन्हें 'टास्क क्वीन' कहा जा रहा है।
शो में जिस तरह से वह टास्क करती हैं और सभी को मुंह तोड़ जवाब देती हैं, वह अंदाज तो पसंद आ ही रहा है, लेकिन इसी के साथ करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) संग उनकी दोस्ती बाहर काफी पसंद की जा रही है। 6 अक्टूबर को शुरू हुआ बिग बॉस 18 अब ग्रैंड फिनाले 9 दिन दूर है, ऐसे में घर में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को लोग भर-भरकर वोट्स कर रहे हैं और उन्हें ग्रैंड फिनाले के नजदीक पहुंचा रहे हैं। अब हाल ही में चुम दरांग को अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने शो में इतना आगे तक आने के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही उनका सपोर्ट भी किया।
अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने चुम दरांग के लिए लिखी ये बात
चुम दरांग ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। चीफ मिनिस्टर ने चुम दरांग को सेमी फिनाले वीक में अपना समर्थन दिखाते हुए लिखा, "मुझे यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में रहने वाली हमारी बेटी रियलिटी शो बिग बॉस 18 के टॉप 9 में पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: समीकरण बिठाते-बिठाते Rajat Dalal बने इनके दुश्मन, शो से आउट करने के लिए चली चाल
आप सब उन्हें खूब प्यार दें और चुम दरांग (Chum Darang) को सपोर्ट करना बिल्कुल भी नहीं भूले। मैं उम्मीद करता हूं कि वही इस शो की विनर बने और आने वाले सालों में बड़ी-बड़ी चीजें अचीव करें। चुम दरांग के साथ मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं"।

Photo Credit: Instagram
कब है बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले?
चुम दरांग ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबे चौड़े कैप्शन के साथ अरुणाचल प्रदेश के सीएम को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया है। चुम के इस पोस्ट पर फैंस भी प्यार बरसाने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने लिखा, "चुम इस घर में सबसे रियल पर्सनैलिटी हैं, मैं मुंबई से हूं, लेकिन उन्हें सपोर्ट करुंगी। वह टॉप 2 में आना डिजर्व करते हैं"।

Photo Credit: Instagram
दूसरे यूजर ने लिखा, "ये हम सबके लिए प्राउड मोमेंट है"। एक दूसरे यूजर ने लिखा, "अब अरुणाचल के सीएम ने चुम को सपोर्ट कर दिया है, तो उनका टॉप 3 में आना कन्फर्म है"। आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब वीक डेज पर एक हफ्ते साढ़े 10: 30 बजे आएगा। सलमान खान के विवादित शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2024 को होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।