Bigg Boss 18: Vivian Dsena के नॉमिनेट होने पर भड़कीं उनकी दोस्त, Avinash Mishra को दे दिया ये गंदा टैग
कलर्स का विवादित शो बिग बॉस 18 ( Bigg Boss 18) अब एक ऐसे मोड़ पर आ गया है जहां हर कंटेस्टेंट के रिश्ते की परीक्षा ली जाएगी। बीते दिनों नॉमिनेशन टास्क में विवियन डीसेना को टारगेट बनाकर अविनाश मिश्रा ने सभी ओ हैरान कर दिया। अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने सोशल मीडिया पर अविनाश मिश्रा पर निशाना साधा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन में अब वह पड़ाव आ चुका हैं, जहां दोस्त ही दोस्त की पीठ पर खंजर घोप रहा है। एक तरफ जहां करणवीर मेहरा की टीम चुम दरांग (Chum Darang), शिल्पा शिरोड़कर और दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathi) के साथ और भी मजबूत हो रही है, तो वहीं विवियन डीसेना अब सिर्फ घरवालों के ही नहीं, बल्कि अपने दोस्तों के निशाने पर भी आ रहे हैं।
दो दिन पहले हुए नॉमिनेशन टास्क में अचानक ही खुद को विवियन डीसेना ( Vivian Dsena) का छोटा भाई कहने वाले अविनाश मिश्रा ने दिग्विजय सिंह राठी को छोड़कर उन्हें नॉमिनेट कर दिया, जिसे देखकर करणवीर मेहरा भी हैरान रह गए थे। विवियन डीसेना को जिस तरह से अविनाश ने धोखा दिया, ये बात बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और उनकी दोस्त को कतई पसंद नहीं आई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अविनाश की क्लास लगा दी है।
अविनाश मिश्रा पर आगबबूला हुईं ये एक्स कंटेस्टेंट
इस बार कई ऐसे एक्स कंटेस्टेंट हैं, जो लगातार इस शो को फॉलो कर रहे हैं। बीते दिन जब अविनाश मिश्रा ने (Avinash Mishra) विवियन को धोखा दिया था, तो रुबीना दिलैक ने अपने 'शक्ति: अस्तित्व एक एहसास की' को-स्टार विवियन का हौसला बढ़ाया था। उनके बाद अब अभिनेत्री और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट (Kishwar Merchent) विवियन डीसेना के सपोर्ट में उतरी हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Karanveer Mehra के साथ घर में हुआ बड़ा हादसा, खून बहता देख बेचैन हुई Chum Darang
किश्वर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट अविनाश मिश्रा को लताड़ लगाते हुए लिखा, "मैंने अभी ये एपिसोड देखा है और मुझे इस बात का एहसास हुआ है कि अविनाश ने विवियन को सिर्फ अपनी इनसिक्योरिटी की वजह से नॉमिनेट किया है। उसे ये बात नहीं पसंद आई कि फराह ने बोला कि करण ये शो चला रहा है और ईशा सिंह उन दोनों को घुमा रही है।
Photo Credit: X Account
अविनाश के बाद इस कंटेस्टेंट ने विवियन के साथ किया विश्वासघात
एक तरफ जहां शिल्पा शिरोड़कर करणवीर मेहरा के ग्रुप में रहकर भी विवियन के साथ दगाबाजी नहीं करती हैं, तो वहीं अविनाश की सबसे प्रिय दोस्त ईशा सिंह (Eisha Singh) ने भी अपने ही दोस्त को धोखा दे दिया।
बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन से सुरक्षित होने का एक मौका दिया, जिसमें सभी कंटेस्टेंट को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की फोटोज लेकर नए टाइम गॉड अविनाश को देनी थी।ईशा ने इस टास्क को शिद्दत से नहीं किया और विवियन डीसेना को नॉमिनेट ही रहने दिया।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि किश्वर मर्चेंट बिग बॉस सीजन 9 में नजर आई थीं। वह विवियन के साथ 'प्यार की एक कहानी' में काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: खत्म हुआ इंतजार! ये कंटेस्टेंट फाइनली बना घर का नया टाइम गॉड, अब शुरू होगा असली बवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।