Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: सलमान ने Chahat Pandey की मां का चैलेंज स्वीकारा! 21 लाख के लिए शो पर होगी ब्वॉयफ्रेंड की एंट्री?

    चाहत पांडे (Chahat Pandey) के कथित ब्वॉयफ्रेंड को लेकर सलमान खान ने इशारों-इशारों में निशाना साधा था। इसके बाद चाहत की मां ने 21 लाख का इनाम देने का ऐलान किया था। एक्ट्रेस की मां का कहना है कि उनकी बेटी का कोई प्रेमी मिला तो वह बिग बॉस के मेकर्स को पैसे देंगी। अब सलमान ने वीकेंड का वार पर इस मामले को फिर से उठाया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 12 Jan 2025 02:55 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान ने चाहत पांडे की मां के बयान पर किया पलटवार (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के वीकेंड का वार में पूरे सप्ताह का हिसाब सलमान खान करते हैं। शो के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने से लेकर वह बाहर चल रही शो से जुड़ी बातों पर भी प्रतिक्रिया देते हैं। इन दिनों चाहत पांडे (Chahat Pandey) के सीक्रेट ब्वॉयफ्रेंड को लेकर खूब बज बना हुआ है। इस पूरे मामले के बारे में दर्शकों को पहली बार रियलिटी शो के होस्ट सलमान के एक इशारे से पता चला था। उन्होंने चाहत से गुजराती में बात करते हुए उनके ब्वॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया था। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बात को कबूला नहीं। इसके बावजूद इस मुद्दे पर ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहत की मां ने किया था 21 लाख का इनाम देने का ऐलान

    फैमिली वीक में चाहत की मां ने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को खूब खरी खोटी सुनाई थी। इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान ने चाहत पांडे का एक एनिवर्सरी केक के साथ फोटो दिखाया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके सीक्रेड ब्वॉयफ्रेंड का पता लगा लिया। वहीं, चाहत की मां ने घर के बाहर एक ऑनलाइन इंटरव्यू में दावा कर दिया कि उनकी बेटी का कोई ब्वॉयफ्रेंड मिलता है, तो वह मेकर्स को 21 लाख रुपये का इनाम देंगी। 

    सलमान ने घरवालों को दी इनाम की जानकारी

    शनिवार के वीकेंड का वार एपिसोड में देखने को मिला कि सलमान खान ने चाहत और शो के बाकी सदस्यों को 21 लाख के इनाम के बारे में बताया। इसके बाद फिर उन्होंने लगातार चाहत के साथ मजाक-मजाक में उनके ब्वॉयफ्रेंड को लेकर बात की। इस दौरान का वीडियो भी वायरल हो रहा है। सलमान ने बताया कि उन्होंने चाहत के ब्वॉयफ्रेंड को ढूंढ लिया है और वह स्टेज पर उसे बुला लेते हैं। इस दौरान सभी घरवाले हैरान हो जाते हैं, लेकिन वह शो का क्रू मेंबर निकलता है।

    सलमान ने इसके बाद भी चाहत पांडे के साथ मजाक करना जारी रखा। राशा थडानी और अमन देवगन के सामने सलमान ने कहा, अच्छा चलो हम 21 लाख रुपये नहीं ले रहे हैं, अगर आपको फिर भी देने है तो देख लो। घरवाले भी भाईजान की शरारत पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Limboo (@limboo_india)

    कौन हैं एक्ट्रेस के सीक्रेट ब्वॉयफ्रेंड? 

    बिग बॉस हाउस के अंदर हुए पूरे ड्रामा के बाद यूजर्स ने अंदाजा लगा लिया था कि चाहत का सीक्रेट ब्वॉयफ्रेंड मानस शाह है। हालांकि, अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए चाहत को अपनी करीबी दोस्त बताया और साफ कर दिया कि वह दोनों डेट नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, चाहत के साथ मेरी फोटो वायरल हो गई है, तो इसका यह मतलब नहीं है कि मैं चाहत का ब्वॉयफ्रेंड हूं। बता दें कि मानस और चाहत टीवी शोज में साथ काम कर चुके हैं।