Bigg Boss 18 Grand Finale: कब और कितने बजे शुरू होगा बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले? Salman Khan के शो को आज मिलेगा विनर
बिग बॉस 18 देखने वालों के लिए अब वो घड़ी आने वाली है जब उन्हें इस सीजन का विनर मिल जाएगा। मौजूदा समय में घर में 7 लोग बचे हुए हैं। इन्हीं में से कोई एक सदस्य इस बार ट्रॉफी घर लेकर जाने वाला है। तो आइए जानते हैं इस बार दर्शक फिनाले को कब और कहां देख पाएंगे। साथ ही जानेंगे इस बार जीतने वाले को कितनी रकम मिलेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 के फिनाले में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। सलमान खान के शो में इस वक्त काफी मसाला देखने को मिल रहा है। सीजन 18 का ये आखिरी हफ्ता चल रहा है, जिसमें पहुंचने वाले कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, रजत दलाल और ईशा सिंह हैं।
अब सारी जंग इन्हीं 7 घरवालों के बीच लड़ी जाने वाली है। इनमें से जैसे ही कोई दो बाहर हुआ तो शो के अपने टॉप 5 दावेदार मिल जाएंगे। तो चलिए इस बीच आपको बताते हैं कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले कब और कितने बजे से शुरू होने वाला है और विनर इनाम में कितनी राशि मिलेगी?
टॉप 3 में किसे देखना चाहती है जनता?
शो इस वक्त अपनी आखिरी सीढ़ी चढ़ रहा है। ऐसे में सभी घरवालों अपनी एक एक चाल सोच समझ कर चल रहे हैं। अब तक तो दर्शकों ने भी अपने-अपने फेवरेट सदस्य को जिताने की तैयारी कर ली है, वोटिंग लाइंस सारी ऑडियंस की नजर बनी हुई है। दर्शक टॉप 3 में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा में से ही किसी को देखने की उम्मीद कर रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसा भी देखने को मिला कि दर्शकों ने मेकर्स पर बायस्ड होने के आरोप लगाए। मगर इसके बाद भी लोगों में फिनाले और जीतने वाले कंटेस्टेंट को मिलने वाले अमाउंट को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
कब और कहा देख सकेंगे ग्रैंड फिनाले?
बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने वाला है। सलमान खान के साथ इस ग्रैंड फिनाले की शुरुआत रात 9 बजे से कलर्स पर की जाएगी। रिपोर्ट की माने तो बिग बॉस 18 का फिनाले करीब 3 घंटे तक चलने वाला है। कलर्स के साथ-साथ बिग बॉस 18 के फिनाले को जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम किया जाएगा ताकि दर्शक ऑनलाइन भी शो को देख पाएं। खबरों की मानें तो बिग बॉस 18 के विनर को 50 लाख रुपये की राशि और बिग बॉस की चमचमाती हुई ट्रॉफी दी जाने वाली है।
View this post on Instagram
चुम दरांग हो जाएंगी टॉप 5 से बाहर?
लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो फिलहाल विवियन डीसेना सबसे आगे चल रहे हैं। उनके बाद दूसरे नंबर रजत दलाल तेजी से आग बढ़ रहे हैं। लेडी खबरी की पोस्ट के मुताबिक, अब तक सबसे कम वोट्स चुम दरांग को ही मिले हैं। उम्मीद की जा रही है फिनाले रेस से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट चुम बनने वाली हैं।
Photo Credit- Instagram
मीडिया राउंड में भी ईशा सिंह के भाई के सवाल जवाब के बाद उनका ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा जिसे देख लग रहा है कि चुम गेम से बाहर होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Grand Finale: फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, वोटिंग ट्रेंड का मीटर फोड़ बढ़ गया आगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।