Bigg Boss 18: विवियन या करण नहीं, इस कंटेस्टेंट के हाथ लगेगी ट्रॉफी! फिनाले से पहले वोटिंग में बड़ा उलटफेर
विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में अभी सिर्फ 7 सदस्य बचे हैं और ग्रैंड फिनाले अगले हफ्ते होस्ट होने वाला है। ऐसे में शो का विनर कौन बनेगा इसको लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। अब ग्रैंड फिनाले से पहले रैंकिंग में एक ऐसे कंटेस्टेंट ने टॉप किया है जिसका नाम जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय का जादू चलाने वाले सितारे असल जिंदगी में कैसे हैं, यह पर्सनैलिटी शो बिग बॉस 18 में आने के बाद पता चलता है। इस शो में सभी सितारे अपनी असली पर्सनैलिटी से चाहने वालों को इंप्रेस करते हैं। बिग बॉस के 18वें सीजन में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई दिग्गज सितारों ने एंट्री ली जिसमें से 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले के करीब पहुंचे हैं।
बिग बॉस 18 के घर में कुल 6 कंटेस्टेंट्स हैं, जिसमें टीवी स्टार्स विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, सोशल मीडिया स्टार रजत दलाल और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हैं। सभी सदस्य बिग बॉस के सबसे तेजतर्रार कंटेस्टेंट्स हैं, जो पूरे सीजन में किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहे हैं लेकिन इनमें से विनर कौन बनेगा, इस पर चर्चा जोरों पर चल रही है।
लाडले के हाथ से छिन जाएगी ट्रॉफी?
सोशल मीडिया पर यूजर्स की माने तो बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी जाने की उम्मीद है। दोनों की फैन-फॉलोइंग भी तगड़ी है और वे सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में भी शुमार हैं। मगर ग्रैंड फिनाले से पहले रैंकिंग में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है और इसमें टॉप पर विवियन या करण नहीं, बल्कि कोई और कंटेस्टेंट्स हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: फिनाले से पहले पलटा गेम, तीखे सवाल से ट्रॉफी के दावेदार का उतरा मुंह, 'चुगली आंटी' की बोलती बंद
.jpg)
नंबर वन बना ये कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस से जुड़ी खबर देने वाले एक्स (ट्विटर) पेज बिग बॉस तक ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का नाम बताया है जिन्हें दर्शकों का सबसे ज्यादा वोट मिला है। रैंकिंग में जो नंबर वन पर आया है, जो विवियन या करण नहीं बल्कि रजत दलाल हैं। नंबर वन की पोजिशन रजत के पास है और दूसरे नंबर पर करणवीर, तीसरे पर विवियन, चौथे पर चुम दारंग और पांचवें पायदान पर अविनाश मिश्रा हैं।
🚨 Bigg Boss 18 Contestants Popularity Ranking Week-14 (Most Loved)
1. #RajatDalal
3. #VivianDsena
4. #ChumDarang
Comments - Your favorite?
(Based on Nos. of Likes on a poll) #BiggBoss18 #BiggBoss_Tak#BB18WithBiggBoss_Tak pic.twitter.com/Gyf0ptWOXI
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 12, 2025
रजत दलाल की इतनी है फैन फॉलोइंग
रजत दलाल सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में गिने जा रहे हैं। शुरू से ही उनका नाम टॉप 5 में देखा जा रहा था और अब उनका नंबर वन पर आना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि कहीं चुपके से रजत ही ट्रॉफी न ले जाएं। रजत के इंस्टाग्राम हैंडल पर 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि करणवीर के 6 लाख 46 हजार और विवियन डीसेना के सिर्फ 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
बिग बॉस के फाइनलिस्ट
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है। अभी बिग बॉस हाउस में कुल 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं जिसमें...
- करणवीर मेहरा
- विवियन डीसेना
- रजत दलाल
- ईशा सिंह
- चुम दारंग
- शिल्पा शिरोडकर
- अविनाश मिश्रा
यह भी पढ़ें- 'और बिग बॉस 18 के विनर हैं...', Vivian Dsena और Karanveer Mehra में से इस कंटेस्टेंट को मिलेगी सीजन की ट्रॉफी?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।