Bigg Boss 18: चाहत पांडे के जाने से किन कंटेस्टेंट्स को मिलेगा फायदा, फिनाले में जगह कर पाएंगे पक्की?
बिग बॉस के घर से अब चाहत पांडे बेघर हो गई हैं। चाहत भले घर से बेघर हो गई हो मगर पिछले दिनों उनके गेम को लोग काफी पसंद करने लगे थे। वो शो की ऐसी इकलौती कंटेस्टेंट थी जो बिना किसी के समीकरण बनाए वहां तक पहुंची थीं। घर में अब 7 सदस्य बचे हैं जिनमें से कई लोगों को चाहत के बेघर होने से फायदा मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 Grand Finale: कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के घर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने मिल रहे हैं। लाइव ऑडियंस वोटिंग के जरिए श्रुतिका अर्जुन के एलिमिनेशन के बाद, वीकेंड का वार पर कम वोट्स के आधार पर मेकर्स ने चाहत पांडे को शो से एलिमिनेट कर दिया है। चाहत के पांड बेघर होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे अनफेयर इविक्शन बता रहे हैं।
दरअसल, बेघर होने से पहले तक पांडे की गिनती टॉप कंटेंडर्स में हो रही थी मगर बिग बॉस ने वीकेंड का वार पर खेला कर ऑडियंस को चौंका दिया है। अब देखना है कि चाहत के बेघर होने से असल में किन कंटेस्टेंट के फिनाले का सफर और आसान हो गया है।
चाहत पांडे के बाहर होने से गेम में आईं ईशा सिंह
गेम के लिहाज से अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा फायदा ईशा सिंह को मिल रहा है। जहां चाहत ने शुरू से ही बिना किसी के सहारे के अपना सफर तय किया तो वहीं ईशा को शुरू से ही अविनाश और एलिस के साथ खेलते देखा गया है। चाहत ने कई टास्क और फैसलों में खुलकर अपनी राय रखी मगर ईशा को ज्यादातर अविनाश की छाव में फैसले लेते देखा गया है।
Photo Credit- Instagram
ऐसे में हो सकता है कि चाहत के बेघर होने से अब ईशा एक स्ट्रान्ग कंटेंडर बनकर सामने आए क्योंकि अब फिनाले में कुछ हफ्तों का समय बचा हुआ है।
ये भी पढ़ें- शादी से पहले हो गई थीं प्रेग्नेंट Kunickaa Sadanand, फिर पिता ने दे डाली थी ऐसी धमकी
करणवीर-विवियन से आगे बढ़ पाएंगी शिल्पा शिरोडकर?
शिल्पा का अब तक गेम में रहना कई लोगों को समझ नहीं आ रहा है। शिल्पा ने पहले दिन रिश्ते बनाने पर ज्यादा फोकस किया। उनका सारा गेम करणवीर और विवियन के इर्द-गिर्द घुमता दिखाई दिया है। ऐस में ये काफी हैरान करने वाली बात है कि शिल्पा अब तक शो में बनी हुई हैं और चाहत बेघर हो गईं हैं।
Photo Credit- Instagram
सोशल मीडिया पर कई लोग बिग बॉस पर बायस्ड होने के भी आरोप लगा रहाे हैं। हालांकि अब ये देखना मजेदार होगा कि फिनाले में पहुंचने के लिए वो क्या नया पैतरा अपनाती हैं।
चाहत ने जीता ऑडियंस का दिल
‘बिग बॉस 18’ में चाहत पांडे में अपने बेबाक और मजाकिया अंदाज से दर्शकों का खूब दिल जीता है। चाहे वो विवियन डीसेना के साथ उनकी होने वाली नोकझोंक हो या रजत को बार-बार परेशान करना हो। उनके गेम ने शो काफी टीआरपी देने का काम किया है। यहीं नहीं उनकी मां ने भी फैमिली वीक को भी काफी मजेदार बना दिया था।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: फिनाले से पहले पलटा गेम, तीखे सवाल से ट्रॉफी के दावेदार का उतरा मुंह, 'चुगली आंटी' की बोलती बंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।