Bigg Boss 18: सलमान खान से होस्ट की कुर्सी छीनना चाहता है ये रैपर! बोला- 'कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं जाऊंगा'
Bigg Boss Season 18 टीवी के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस को सालों से सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करते आ रहे हैं। हालांकि बीच-बीच में अनिल कपूर और करण जौहर जैसे दिग्गजों ने भी इस शो की कमान संभाली है। इस बीच एक इंडियर रैपर ने सलमान के होस्ट करने की इच्छा जाहिर की है और बताया है कि वह एक कंटेस्टेंट के तौर पर शो का हिस्सा नहीं बनेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) के वीक में पहुंच गया है। हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने इस सीजन का आखिरी वीकेंड का वार होस्ट किया है। बीते 15 सालों से सलमान इस रियलिटी शो को होस्ट करते आ रहे हैं। हालांकि, बीच-बीच में ओटीटी और टीवी पर अनिल कपूर, करण जौहर और फराह खान जैसे सेलेब्स ने भी इस कंट्रोवर्शियल शो को होस्ट किया है।
इस दौरान कई ऐसे फिल्मी सितारे और हस्तियां रही हैं, जो बिग बॉस का हिस्सा तो बनना चाहते हैं, लेकिन एक कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं बल्कि होस्ट के तौर पर। इस बीच एक मशहूर इंडियन सिंगर और रैपर ने सलमान की कुर्सी पर अपनी नजर डाली है।
बिग बॉस होस्ट करना चाहता है ये रैपर
बिग बॉस के इतिहास में देखा गया है कि शो का रैपर के साथ गहरा नाता रहा है। उदाहरण के लिए आप एमसी स्टेन और नैजी का नाम ले सकते हैं। हाल ही में फेमस रैपर एमीवे बंटाई से बिग बॉस में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा है, जिस पर उन्होंने हैरान करने वाला बयान दिया है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: विवियन या करण नहीं, इस कंटेस्टेंट के हाथ लगेगी ट्रॉफी! फिनाले से पहले वोटिंग में बड़ा उलटफेर
बंटाई ने प्रेस कॉन्फ्रेस में जो कहा है, उसका वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसके मुताबिक-
मैं एक कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं। हां अगर होस्ट के रूप में वो लोग मुझे बुलाएं तो मैं यकीनन जाऊंगा। लेकिन सलमान भाई अगर फ्री हुए तो ही मुझे मौका मिल सकता है।
इस तरह से एमीवे बंटाई ने बिग बॉस होस्ट करने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है। लेकिन ये नामुकिन है, क्योंकि भारत में बिग बॉस को पहचान सिर्फ सलमान खान के तौर पर मिली है और ऐसे में मेकर्स उनकी जगह बंटाई को तो किसी भी हालत में शो का होस्ट नहीं बनाएंगे।
View this post on Instagram
लेकिन ये पूरी उम्मीद है कि वह एक न एक दिन शो में कंटेस्टेंट के तौर पर आएंगे और तब शायद सलमान उनको ये वाला वीडियो याद दिलाएंगे।
बंटाई के फेमस सॉन्ग
एमीवे बंटाई को एमसी स्टेन, डिवाइन और नैजी की लीग का मुंबई बेस्ड रैपर माना जाता है। इनका असली नाम बिलाल शेख है। गौर किया जाए बंटाई के फेसम सॉन्ग की तरफ तो वो इस प्रकार हैं-
-
चालीस
-
कंपनी
-
बंटाई
-
घनी भाई
-
मैं हवा में हूं
-
स्टील नंबर
इस तरह के तमाम शानदार गीतों को एमीवे बंटाई ने अपने रैप से और अधिक बेहतरीन बनाया है। यूथ को उनके गाने सुनना काफी पसंद आता है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: चाहत पांडे के जाने से किन कंटेस्टेंट्स को मिलेगा फायदा, फिनाले में जगह कर पाएंगे पक्की?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।