Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर ने इस कंटेस्टेंट को बताया सबसे कमजोर , विनर के बारे में किया बड़ा खुलासा

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 06:40 PM (IST)

    बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। 19 जनवरी को शो का फिनाले होना है और अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट भी हमें मिल चुके हैं। शो से हाल ही में जिस सदस्य का सफर खत्म हुआ है उसमें शिल्पा शिरोडकर का नाम शामिल है। घर से बाहर आने के बाद शिल्पा के घरवालों के बारे में कई खुलासे किए हैं।

    Hero Image
    शिल्पा शिरोडकर ने बताए घरवालों के राज (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के घर का ड्रामा हर बीतते दिन के साथ और डार्क होता जा रहा है। हाल ही में बिग बॉस से निकलने वाले लेटेस्ट कंटेस्टेंट में शिल्पा शिरोडकर शामिल थीं। शिल्पा को घर से अलविदा कहने के लिए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ओमंग कुमार को बुलाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी कंटेस्टेंट हुए शिल्पा के लिए भावुक

    दरअसल शिल्पा का नाम बिग बॉस 18 के उन कंटेस्टेंट में शामिल है जिनकी विदाई शो से एकदम अलग तरीके से हुई। नाम अनाउंस करने के बजाए उन्हें चिट्ठी देकर विदा किया गया। बिग बॉस ने खुलासा किया कि वो पर्सनली शिल्पा के बहुत बड़े फैन हैं। बिग बॉस के इतिहास में इसे सबसे अनोखा एविक्शन माना जा रहा है। उनके एविक्शन के बाद सभी लोग भावुक हो गए।

    यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18: फिनाले में पैसों का बैग लेकर रफूचक्कर हो जाएगा ये कंटेस्टेंट? इस कारण बना रहा है प्लान

    शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए हैं जिनमें विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दरांग का नाम शामिल है। अब एक्ट्रेस ने शो के अन्य सदस्यों संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है।

    विवियन संग रिश्ते पर क्या बोलीं शिल्पा?

    शिल्पा ने बताया कि चुम दरांग और करणवीर मेहरा के साथ उनका बॉन्ड जिन्दगीभर के लिए रहने वाला है। उन्होंने कहा कि घर में तीन लोगों के साथ मेरा स्पेशल बॉन्ड था जिसमें सबसे पहला नाम विवियन डिसेना, दूसरा नाम करणवीर मेहरा और तीसरा नाम चुम दरांग का है।

    किससे दोबारा नहीं मिलना चाहेंगी शिल्पा

    रजत दलाल के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा कि रजत दलाल जितना अपने आपको क्यूट दिखाते हैं उतने वो हैं नहीं। अगर कोई मुझसे पूछे कि कौन वो इंसान है जिसे मैं दोबारा देखना नहीं चाहती तो मैं रजत का नाम लूंगी।

    चुम के लिए क्या बोलीं शिल्पा?

    शिल्पा ने कहा कि वो चुम दरांग को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहती हैं। शिल्पा ने कहा कि वो एक महिला को विजेता के रूप में उभरते हुए देखना पसंद करेंगी। चुम के बारे में बोलते हुए,शिल्पा ने कहा कि वो एक साफ दिल वाली प्यारी लड़की है।

    कौन है सबसे कमजोर प्रतियोगी

    शिल्पा ने ईशा सिंह को घर की सबसे कमजोर प्रतियोगी बताया। उन्होंने बताया कि ईशा का गेमप्ले उन्हें पहले दिन से ही कमजोर लगा। उन्होंने कहा कि मैं सोच रही थी कि ईशा मेरे से पहले शो से बाहर होगी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले कौन चल रहा है Voting लिस्ट में सबसे पीछे? हाथ नहीं आएगी ट्रॉफी

    comedy show banner
    comedy show banner