Bigg Boss 18: फिनाले में पैसों का बैग लेकर रफूचक्कर हो जाएगा ये कंटेस्टेंट? इस कारण बना रहा है प्लान
बिग बॉस 18 को खत्म होने में बस अब चार दिन ही बचे हैं। सलमान खान एक कंटेस्टेंट का हाथ उठाकर 19 जनवरी को इस सीजन का विनर घोषित कर देंगे। हालांकि इस बीच घर में एक ऐसा कंटेस्टेंट मौजूद है जो अब बिना ट्रॉफी लिए भी शो बिग बॉस की ऑफर की गई मनी के साथ बाहर जाने को तैयार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे न सिर्फ घर में मौजूद कंटेस्टेंट की टेंशन बढ़ रही है, बल्कि बाहर फैंस की धड़कने भी तेज हो गई हैं। शिल्पा शिरोड़कर के फिनाले वीक में आकर मिड वीक एलिमिनेट होने के बाद अब घर में छह कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। चार दिन बाद इस सीजन को उनका विनर मिल जाएगा।
फैंस भी विवियन डीसेना से लेकर रजत दलाल-करणवीर सिंह और घर में बचे हुए बाकी कंटेस्टेंट के लिए हर पल वोट कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच ही ग्रैंड फिनाले वीक में शामिल होने के बाद घर में मौजूद एक कंटेस्टेंट बहुत ही डरा हुआ है। हाल ही में उसे ये कहते हुए सुना गया कि लगता है कि ट्रॉफी के बिना और बैग लेकर ही बाहर आना पड़ेगा। कौन है वह कंटेस्टेंट, जिसकी उड़ी हुई हैं हवाइयां, चलिए जानते हैं:
क्या ये कंटेस्टेंट पैसों का बैग लेकर छोड़ देगा ट्रॉफी?
हम उस कंटेस्टेंट का नाम का खुलासा करें, उससे पहले आपको ये बता दें कि बिग बॉस के हर सीजन में दो कंटेस्टेंट पैसों से भरा हुआ बैग लेकर ग्रैंड फिनाले में शो से बाहर आते हैं। सीजन के विनर को तो ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए तक की इनाम राशि मिलती है, लेकिन उसके अलावा बिग बॉस टॉप 5 फाइनलिस्ट के सामने ये ऑफर रखते हैं कि वह पैसों से भरा बैग लेकर खुद ही विनर बनने की रेस में बाहर हो जाए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : चल गया पता! कौन है बिग बॉस की ट्रॉफी का असली विजेता? फैन फॉलोइंग कर सकती है बड़ा खेल
बिग बॉस 18 के इस सीजन में जो कंटेस्टेंट ट्रॉफी छोड़कर पैसों से भरा बैग लेकर बाहर आने के बारे में सोच रहे हैं, वह हैं इस सीजन के सबसे लड़ाकू कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा। बिग बॉस की हर खबर पर पैनी नजर रखने वाले एक इंस्टाग्राम पेज से मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही में ईशा सिंह ने बताया कि अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) कह रहा है कि जैसा चल रहा है, लगता है बैग उठाकर ही जाना पड़ेगा।
कब और कहां देख सकते हैं आप शो का ग्रैंड फिनाले?
इस पोस्ट पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ईशा और अविनाश इन दोनों में से ही कोई एक होगा"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है करणवीर मेहरा बैग लेकर बाहर हो जाएगा"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "बिग बॉस इस बार इन्हें क्या पता बैग का ऑप्शन ही नहीं दें"।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी संडे को होगा। आप इस शो का लाइव कलर्स पर या फिर जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इस वक्त वोटिंग लिस्ट में जो कंटेस्टेंट आगे चल रहे हैं, उसमें रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना का नाम शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।