Bigg Boss 18 : चल गया पता! कौन है बिग बॉस की ट्रॉफी का असली विजेता? फैन फॉलोइंग कर सकती है बड़ा खेल
बिग बॉस (Bigg Boss) का फिनाले पास आ गया है। फाइनली 19 जनवरी को हमें पता चल जाएगा कि शो का असली विजेता कौन है। फिलहाल लिस्ट में तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं जिनमें विवियन डिसेना करणवीर मेहरा और रजत दलाल का नाम है। अब कौन-कौन सी चीजें गेम को प्रभावित कर सकती हैं और कौन बनेगा असली विजेता पढ़िए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 19 जनवरी को बिग बॉस का फिनाले होने वाला है। फैंस से अब इंतजार नहीं हो रहा है, वो अब बस विजेता को देखना चाहते हैं। वहीं घर में मौजूद घर एक कंटेस्टेंट अपना दावा ठोकने में लगा हुआ है। इस हर कोई ट्रॉफी को अपने हाथ में देखना चाहता है। कॉम्पटीशन और भी कड़ा होता जा रहा है।
वहीं अगर सोशल मीडिया के ट्रेंड को देखें तो ऑडियंस वोटिंग के अनुसार फैंस विवियन डिसेना और रजत दलाल को ट्रॉफी जीतते देखना चाहते हैं। हालांकि यहां गेम थोड़ा सा पलट सकता है और फैन फॉलोविंग के मामले में रजत दलाल खेल कर सकते हैं। आइए बात करते हैं उन एंगल्स पर जो रजत दलाल को विजेता बना सकते हैं।
एमसी स्टैन जैसी समानता
फिटनेस इन्फ्लुएंसर रजत दलाल के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से अधिक फैंस हैं। वहीं अन्य कंटेस्टेंट की बात करें तो करण वीर मेहरा के 654K फॉलोअर्स हैं, जबकि विवियन डीसेना के 1.6 मिलियन, अविनाश मिश्रा के 1.5 मिलियन, चुम दरंग के 478K और ईशा सिंह के भी 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
The winner #MCStan being announced, the full clip.#BB16 winner. Enjoy this one 🔥
HISTORIC WINNER MC STAN #ListeningToMCStan #BBKingMCStan #MCStan #MCStanIsTheBoss pic.twitter.com/xaUiPoFyJK
— MundaLahori420 (@MundaLahori420) February 12, 2023
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बगैर फेम कमाया खूब पैसा! इतने करोड़ की है Karanveer Mehra की Networth, हर हफ्ते वसूली मोटी रकम
इस हिसाब से सबसे ज्यादा फॉलोअर्स रजत के हैं। चूंकि बिग बॉस सबसे ज्यादा ऑडियंस वोटिंग पर निर्भर करता है इसलिए ये संभव हो सकता है कि ट्रॉफी रजत दलाल के खाते में चली जाए। ऐसा पहले भी हुआ था टास्क में कम परफॉर्म करना और ज्यादा योगदान ना होने के बावजूद एमसी स्टैन अपने फैंस और फ्रेंड्स की वजह से शो जीत गए थे।
फैन पावर पलट सकती है खेल
विवियन डीसेना को शो के पहले दिन से टॉप कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि शो के पहले तीन हफ्ते में वो एकदम बैक सीट लेते हुए नजर आए और कुछ भी खास परफॉर्म नहीं किया। इसके बावजूद, उनकी फैन फॉलोइंग ने खेल में उनको बनाए रखा। इस समय वो टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक हैं। दूसरी ओर करण वीर मेहरा अपने टकराव, मजबूत रिश्तों और एंटरटेनिंग पर्सनालिटी होने की वजह से मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।
View this post on Instagram
वहीं दूसरे योग्य प्रतियोगी अविनाश मिश्रा की बात करें तो उन्होंने शो में पहले दिन से ही अपना सबकुछ दिया। उनकी कई मल्टीपल पर्सनालिटीज देखने को मिलीं भले ही उनमें से कुछ नकली ही क्यों ना हों।
कुल मिलाकर देखें तो फैन पावर शुरू से ही बिग बॉस का विजेता चुनने में अहम रोल में रही है। फिर चाहें बात लास्ट सीजन के विजेता मुनव्वर फारुकी की हो या फिर बिग बॉस 17 के विजेता रहे एमसी स्टैन की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।