Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: बगैर फेम कमाया खूब पैसा! इतने करोड़ की है Karanveer Mehra की Networth, हर हफ्ते वसूली मोटी रकम

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 09:03 AM (IST)

    करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। पहले दिन से लेकर वह अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीतते आए हैं। इस सीजन के टॉप 7 में उन्होंने अपनी जगह बना ली है। वह ट्रॉफी और कैश प्राइज जीतेंगे या नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन चलिए उनकी नेटवर्थ और बिग बॉस 18 में ली हुई फीस पर एक नजर डालते हैं

    Hero Image
    बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा की नेटवर्थ/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 में कई ऐसे चेहरे आए, जो दर्शकों के पहले से ही फेवरेट रहे हैं। विवियन डीसेना को बिग बॉस ने जहां अपने लाडले के रूप में इंट्रोड्यूज किया, वहीं ईशा सिंह भी 'बेकाबू' सीरियल से कलर्स का बड़ा फेस थीं। इसके अलावा शिल्पा शिरोड़कर 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रही हैं। रजत दलाल सोशल मीडिया और Youtube का एक बड़ा चेहरा हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सबके बीच एक ऐसा कंटेस्टेंट है, जिसे टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। नाम है करणवीर मेहरा, जिसे खतरों के खिलाड़ी 14 का विनर बनने से पहले बहुत ही कम लोग जानते थे। रोहित शेट्टी के शो में भी करणवीर मेहरा को वह पहचान नहीं मिली, जो बिग बॉस 18 के मंच ने उन्हें दी। शुरुआत से लेकर शो के ग्रैंड फिनाले वीक में आने तक करणवीर ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उनमें फैंस को वह क्वालिटी भी दिखी, जो बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के विनर में होनी चाहिए। 

    करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और रजत दलाल जैसे पहले से ही काफी पॉपुलर नामों को हराकर बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी घर लेकर जाएंगे या फिर नहीं, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन चलिए उससे पहले जानते हैं कि उन्होंने बिग बॉस 18 में रहने के लिए हर हफ्ते कितनी फीस ली है और उनकी कुल नेटवर्थ कितने करोड़ की है। 

    बिग बॉस 18 के लिए करणवीर मेहरा ने वसूली इतनी फीस

    सोशल मीडिया पर कई फैंस का मानना है कि बिग बॉस सीजन 18 करणवीर मेहरा के नाम से जाना जाएगा। वन लाइनर मारना हो, या फिर बड़े से बड़े झगड़े में भी अपना आपा न खोना, बाहर जनता को उनका अंदाज काफी पसंद आया है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Trophy: शो की ट्रॉफी सामने आते ही शुरू हुई महाभारत, यूजर्स बोले- इसका नाम लिखा हुआ है

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, करणवीर मेहरा इस सीजन के थर्ड हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर के बाद उन्हें ही बिग बॉस में हर हफ्ते सबसे ज्यादा फीस मिली है। उन्होंने पर वीक बिग बॉस 18 के लिए 2 लाख रुपए लिए हैं। उन्होंने बिग बॉस के घर में रहते हुए 95 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। 

    karanveer mehra bigg boss 18

    Photo Credit- Instagram 

    कितनी है करणवीर मेहरा की नेटवर्थ? 

    उनके पिछले शो खतरों के खिलाड़ी 14 में तकरीबन विनर के रूप में 20 लाख रुपए मिले थे। कोई मोई.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, करणवीर मेहरा की नेटवर्थ तकरीबन 12.2 करोड़ के आसपास है। अभिनेता की अधिकतर कमाई टीवी शोज, फिल्म और वेब सीरीज से होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दिल्ली के रहने वाले हैं, जहां उन्होंने अपनी लग्जरी प्रॉपटी खरीदी है। 

    2005 में रखा था एक्टिंग की दुनिया में कदम 

    करणवीर मेहरा ने साल 2005 में एक्टिंग की दुनिया 'रीमिक्स' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने साथ रहेगा ऑल्वेज, सती...सत्य की शक्ति, शन्नो की शादी, विरुद्ध, परी हूं मैं, अमृत मंथन, टीवी-बीवी और मैं जैसे शोज में काम किया। टीवी के अलावा उन्होंने साल 2008 में फिल्म द्रोण, ब्लडी इश्क, रागिनी एमएमएस 2, बदमाशियां, मेरे डैड की मारूति जैसी फिल्मों में काम किया। वह एक्टिंग के साथ-साथ बतौर प्रोड्यूसर भी काम करते हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    जब करणवीर मेहरा शो में आए थे, तो उनकी फॉलोइंग महज 2 लाख के आसपास थी, अब उनके फॉलोअर्स 6 लाख 51 हजार के आसपास है। करणवीर मेहरा की दो शादियां हो चुकी हैं, लेकिन दोनों ही टूट गईं। पहली शादी उन्होंने साल देविका मेहरा से की थी, जिनसे उनका 2018 में तलाक हो गया था और दूसरी शादी उन्होंने एक्ट्रेस निधि सेठ से की थी, जो दो साल भी नहीं चली। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ये क्या! ट्रॉफी के दावेदार का ही बिग बॉस से कट गया पत्ता, नाम जानकर चाहत और सारा को लगा झटका

    comedy show banner
    comedy show banner