Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bigg Boss 18: 'क्या ये है विनर', ग्रैंड फिनाले से पहले Vivian Dsena की छिनी गद्दी, फैंस को लगा तगड़ा झटका

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 04:42 PM (IST)

    बिग बॉस 18 अब अपने आखिरी हफ्ते में आ चुका है। इस संडे शो को फाइनली सलमान खान के इस सीजन का विनर मिल जाएगा। हालांकि इस हफ्ते वोटिंग में काफी उथल-पुथल मची हुई है। जिस गद्दी पर लंबे समय से विवियन डीसेना बैठे हुए थे अब लास्ट हफ्ते में घर के इस कंटेस्टेंट ने उन्हें उनकी गद्दी से उतार फेंका है।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले वीक का ये बना असली किंग/ फोटो- Jagran Graphic

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 का ये पूरा सीजन काफी धमाकेदार और अलग रहा। इस सीजन की शुरुआत में ही जहां घर दो हिस्सों में बंट गया, तो वहीं लव स्टोरी सीजन का अंत आते-आते भी नहीं शुरू हुईं। शिल्पा शिरोड़कर का विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के साथ 'करण-अर्जुन' का ट्रैक इस सीजन का हाई लाइट रहा। कुछ अपने लिए स्टैंड लेकर फिनाले वीक में पहुंचें, वहीं कुछ लोग मजबूत कंटेस्टेंट का हाथ पकड़े टॉप तक आ ही गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ये शो ग्रैंड फिनाले से बस 5 दिन दूर है। इस संडे दर्शकों को इस सीजन का विनर पता लग जाएगा। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना इस सीजन के ऐसे दो कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें टॉप 2 में देखा जा रहा है। हालांकि, अब विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के लिए खतरे की घंटी बज गई है, क्योंकि आखिरी हफ्ते में आकर करणवीर मेहरा नहीं, बल्कि किसी और ने उनकी किंग की कुर्सी हथिया ली है। कौन है वह कंटेस्टेंट, चलिए देखते हैं: 

    किस कंटेस्टेंट ने छीनी विवियन डीसेना से किंग की कुर्सी

    बिग बॉस 18 के शुरू होते ही मेकर्स ने विवियन डीसेना को इस सीजन का टॉप 2 फाइनलिस्ट बताया था। शुरुआत से लेकर ग्रैंड फिनाले के पहले वीक तक वह सलमान खान के शो में कई बार 'किंग ऑफ द वीक बने'। हालांकि, ग्रैंड फिनाले वाले वीक में उनको किंग की कुर्सी पर से धकेल दिया गया है, जोकि उनके लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ये क्या! ट्रॉफी के दावेदार का ही बिग बॉस से कट गया पत्ता, नाम जानकर चाहत और सारा को लगा झटका

    बिग बॉस 18 के मेकर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस हफ्ते के बीबी किंग का नाम बताया है। ग्रैंड फिनाले वीक में जिस कंटेस्टेंट ने 'किंग' की कुर्सी हथियाई है, वह रजत दलाल हैं। आखिरी हफ्ते में उनके बीबी किंग बनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। 

    bigg boss 18

    Photo Credit- Instagram 

    रजत के 'किंग' बनने पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

    आखिरी हफ्ते में विवियन डीसेना की 'किंग' की कुर्सी छिन जाने से उनके चाहने वाले जरूर परेशान हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "रजत भाई विनर है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "अब ट्रॉफी इसको ही दे दो, क्योंकि किंग तो परमामेंट यही है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "सलमान खान भी दिल से यही चाहते हैं कि इस सीजन का विनर रजत दलाल ही बने"। 

    Photo Credit- Instagram 

    आपको बता दें कि रजत दलाल की वजह से इस सीजन के बाद एक शब्द लोगों की जुबान पर जरूर चढ़ चुका है और वह है 'समीकरण'। उन्होंने वक्त आने पर अपने आपको सुरक्षित रखने  के लिए घर में कई समीकरण बदले, जिन्होंने आज उन्हें बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचा दिया है। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'थोड़ा झगड़ा और फिर...'. रजत दलाल के साथ लव एंगल पर Chahat Pandey ने तोड़ी चुप्पी