Bigg Boss 18: बिग बॉस के इस फैसले से घरवालों के लगा 440 वोल्ट का झटका, एक साथ उड़ीं सबकी हवाइयां
बिग बॉस सीजन 18 को जल्द ही अपना विनर मिलने वाला है। कई महीनों की भेड़चाल के बाद घर में अब वो कंटेस्टेंट्स बचे हैं जो फिनाले की रेस में भाग लेने वाले ह ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 Finale Nominations: बिग बॉस फिनाले वीक के आखिरी मिड वीक एविक्शन के बादल घर में छा गए हैं। घर का माहौल इस वक्त काफी इंटेंस है। शो में अब ये आखिरी बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया हो रही है और ऐसे में बिग बॉस अपना दाव ने खेले ऐसा हो नहीं सकता। मेकर्स ने फिनाले से पहले घर के सभी सदस्यों को नॉमिनेट कर दिया है।
ऐसे में हर सदस्य पर बेघर होने का डर बना हुआ है। वोटिंग लाइन को कर शाम 5 बजे तक के लिए खोल दिया गया है। हालांकि इन हालातों को देखते हुए लग रहा है कि मिड वीक एविक्शन मंगलवार रात या बुधवार को किया जाएगा। मौजूदा समय में घर के अंदर 7 सदस्य अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगे हुए हैं जिनमें करणवीर, विवियन, शिल्पा, चुम, ईशा, अविनाश और रजत का नाम शामिल है।
नॉमिनेट किए गए सारे कंटेस्टेंट
मिड वीक एविक्शन को लेकर घर में इस वक्त खूब बवाल मच रहा है। ऐसे में मेकर्स ने सबको नॉमिनेट कर घरवालों की टेंशन बढ़ा दी है। मौजूदा समय में शिल्पा और ईशा को पापुलैरिटी के आधार पर कम वोट मिल रहे हैं। तो काफी चांसेस हैं कि ये दोनों बेघर किए जा सकते हैं।

Photo Credit- Instagram
वहीं एक खबर ये भी आ रही है कि चुम दरांग से शो से बेघर हो गई हैं। हालांकि इस खबर पर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है।
पॉपुलैरिटी रैंक में हुए बदलाव
नॉमिनेशन के बीच चाहत के बेघर होने के बाद पॉपुलैरिटी रैंक में भी काफी उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। फैन पेज The Khabri Tak के पोस्ट के अनुसार, पॉपुलैरिटी लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस बार टॉप पर मिट्टी का तेल कहे जाने वाले करणवीर मेहरा बैठे हुए हैं।
.jpg)
Photo Credit- X
दूसरे नंबर पर लाडले विवियन का नाम है तो वहीं तीसरे नंबर पर रजत दलाल मौजूद हैं। चौथे नंबर पर चुम दरांग का नाम है, वहीं पांचवें नंबर पर घर से बेघर हो चुकी चाहत पांडे बैठी हुई। चाहत के बेघर होने के बाद भी उनका इस लिस्ट में रहना बताता है कि वो शो में रहना डिजर्व करती थीं।
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी की झलक
बिग बॉस 18 के मेकर्स ने विनर को दी जाने वाली ट्रॉफी की पहली झलक भी दर्शकों को दिखा दी है। इस बार की ट्रॉफी सीजन 17 के मुकाबले ज्यादा बड़ी शानदार लग रही है। चमचमाती ट्रॉफी पर दो बड़े बी के सिंबल बने हुए हैं और नीचे विनर- बिग बॉस 18 लिखा है।
View this post on Instagram
इस ट्रॉफी का हकदार कौन बनता है ये तो ग्रैंड फिनाले में ही पता चल पाएगा। फिलहाल फैंस बिग बॉस 18 के विनर की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।