Daaku Maharaaj Day 2 Collection: मंडे टेस्ट में डाकू महाराज ने किया टॉप, गेम चेंजर से ज्यादा कमाई कर चौंकाया
64 साल के एनबीके यानी नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की लेटेस्ट रिलीज डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। फिल्म रिलीज के साउथ एक्टर राम चरण की गेम चेंजर को टक्कर देने में कामयाब साबित हुई थी। जहां पहले दिन इसने 25.35 करोड़ से ओपनिंग ली थी वहीं अब दूसरे दिने के ताजा आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 2: पिछले कुछ वक्त से बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों की ही दबदबा देखने को मिल रहा है। पुष्पा 2 की धमाकेदार सक्सेस के बाद राम चरण की गेम चेंजर भी रिकॉर्ड बनाने बॉक्स ऑफिस पर पहुंच चुकी है।
मगर इस सब के बीच दबे पाव दिग्गज अभिनेता बालाकृष्णा नन्दमूरि (Nandamuri Balakrishna) अपनी लेटेस्ट रिलीज डाकू महाराज के साथ खूब बवाल काट रहे हैं। आइए जानते हैं ओपनिंग डे के बाद दूसरे दिन इसने कितना कलेक्शन किया है।
डाकू महाराज की बनी करियर की बड़ी ओपनर
बॉबी कोली के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर मूवी डाकू महाराज की रिलीज का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में बॉबी देओल भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। नंदमुरि बालाकृष्ण के एक्टिंग करियर की 109वीं फिल्म बताई जा रही है जिसमें उनका धमाकेदार अंदाज नजर आ रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'डाकू महाराज' ने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया किया था। इन आंकड़ों के हिसाब से ये फिल्म अभिनेता के फिल्मी करियर की सेकंड हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है।
Photo Credit- Sacnilk
ये भी पढ़ें- Daaku Maharaaj Collection Day 1: आ गया डाकू महाराज! Pushpa 2 और गेम चेंजर का बिगाड़ा गणित, कमाई हुई धुआंधार
डाकू महाराज का सेकंड डे कलेक्शन
वहीं दूसरे दिन के कारोबार में थोड़ी गिरावट आई है। डाकू महाराज ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.50 करोड़ रुपए कमाए है जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 38.85 करोड़ हो गया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो नंदमुरी बालाकृष्ण की 'डाकू महाराज' काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 56 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ये नंदमुरी के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है जिसके आंकड़ों में आगे भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है।
Photo Credit- The Hindu
डाकू महाराज के बारे में...
डाकू महाराज में नंदमुरि बालाकृष्ण चंबल के एक डकैत की किरदार निभा रहे हैं। एक आम आदमी से डाकू बनने तक, इसी के बारे में है फिल्म की कहानी। वहीं एनिमल और कंगुवा के बाद एक बार फिर से नेगेटिव रोल में अपनी जलवा दिखाने बॉबी देओल वापस आ गए हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में उर्वशी रौतेला को कास्ट किया गया है। 'डाकू महाराज' को श्रीकारा स्टूडियोज, सीथारा एंटरटेनमेंट और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।