Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Daaku Maharaaj Worldwide Collection: दुनियाभर में डाकू महाराज का राज! गेम चेंजर को दी टक्कर, धांसू रही कमाई

    Daaku Maharaaj Collection Day 1 साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नंदमूरि बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की लेटेस्ट फिल्म डाकू महाराज को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और पहले ही दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में धूम मचा दी है। ओपनिंग डे पर डाकू महाराज ने हैरान करने वाली कमाई करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 13 Jan 2025 12:38 PM (IST)
    Hero Image
    डाकू महाराज की कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Daaku Maharaaj Worldwide Collection Day 1: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार नंदमूरि बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की मोस्ट अवेटेड मूवी डाकू महाराज को रविवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस एक्शन थ्रिलर मूवी में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) ने खलनायक की भूमिका अदा की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर गर्दा उड़ाने वाली डाकू महाराज ने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी कमाल कर दिया है और हैरान करने वाली इनकम से हर किसी को चौंका दिया है। आइए इस लेख में जानते हैं कि पहले दिन दुनियाभर में डाकू महाराज ने कितने करोड़ का कारोबार किया है। 

    वर्ल्डवाइड डाकू महाराज का राज 

    12 जनवरी यानी कल संडे को तेलुगु सिनेमा की नई पेशकश के तौर पर डाकू महाराज को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया है। इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसके दम पर फिल्म ने पहले दिन कमाई के मामले में धूम मचा दी है। इस बीच डाकू महाराज के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है। 

    ये भी पढ़ें- Daaku Maharaaj Collection Day 1: आ गया डाकू महाराज! Pushpa 2 और गेम चेंजर का बिगाड़ा गणित, कमाई हुई धुआंधार

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    वेब साइट बॉलीवुड मूवीज रिव्यूज की रिपोर्ट के अनुसार फर्स्ट डे पर डाकू महाराज ने दुनियाभर में करीब 56 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर डाली है, इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी डाकू महाराज को जनता का प्यार मिला है। 

    नंदमूरि की पिछली तीन फिल्मों की वर्ल्डवाइड ओपनिंग 

         फिल्म     कलेक्शन
       डाकू महाराज    56 करोड़
       वीर सिम्हा रेड्डी    54 करोड़
      भगवंत केसरी    30 करोड़

    इन मूवीज की वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन के देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि नंदमूरि बालाकृष्ण के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं। 

    गेम चेंजर को डाकू महाराज ने दी टक्कर

    नंदमूरि बालाकृष्ण की डाकू महाराज फिल्म का डायरेक्शन बॉबी कोली ने किया है और अपने डायरेक्शन के दम पर उन्होंने एक शानदार एक्शन-मसाला मूवी तैयारी की है। जिसके दम पर डाकू महाराज ने राम चरण स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा गेम चेंजर को कड़ी टक्कर दी है। जहां एक तरफ रविवार को गेम चेंजर (Game Changer) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 18 करोड़ का कारोबार किया, वहीं दूसरी तरफ डाकू महाराज ने 22.50 करोड़ की इनकम की है। 

    ये भी पढ़ें- Marco Day 23 Collection: पुष्पा 2 को छोड़िए, इस वॉयलेंट फिल्म ने दुनियाभर में काटा बवाल, 23 दिनों में किया धांसू बिजनेस