Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Changer Worldwide Collection: 'पुष्पा 2' का खात्मा करेगी 'गेम चेंजर'! दुनियाभर में कमाई से उड़ाया गर्दा

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 08:55 AM (IST)

    Game Changer Box Office Worldwide Collection राम चरण की हालिया फिल्म गेम चेंजर दुनियाभर में सफलता का डंका बजा रही है। भारत के अलावा फिल्म की कमाई विदेशों में भी खूब हो रही है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं। शंकर निर्देशित फिल्म ने तीन दिन के अंदर दुनियाभर में कितना कारोबार कर लिया है जानिए यहां।

    Hero Image
    गेम चेंजर ने दुनियाभर में की बंपर कमाई। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन थ्रिलर गेम चेंजर (Game Changer) से सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) ने तीन साल बाद वापसी की। आरआरआर की जोरदार सफलता के बाद अभिनेता को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस उतावले हो रहे थे। आखिरकार गेम चेंजर से राम चरण फिर से इतिहास रचने के लिए मैदान पर उतर आए हैं और फिल्म जिस तरह की कमाई कर रही है, लगता है कि यह पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) को भी पीछे छोड़ देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर लंबे इंतजार के बाद 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई। राम चरण के अपोजिट कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में हैं।  कियारा और राम की जोड़ी बड़े पर्दे पर आग लगा रही है। भारत के अलावा दुनियाभर में फिल्म जबरदस्त कारोबार कर रही है। मात्र तीन दिन के अंदर वर्ल्डवाइड कलेक्शन 250 करोड़ के पार हो गया है।

    गेम चेंजर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    राम चरण की तेलुगु फिल्म का भारत से ज्यादा विदेशों में दबदबा दिखाई दे रहा है। एक ओर फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाने में भी नाकाम रही, दूसरी ओर फिल्म जल्द ही वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने गेम चेंजर के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन का डांटा शेयर किया है।

    पोस्टर के मुताबिक, शंकर की गेम चेंजर पहले ही वीकेंड में ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 270 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 180 करोड़ के आसपास कारोबार किया था। इस लिहाज से फिल्म का कारोबार 90 करोड़ रुपये बढ़ा है।

    यह भी पढ़ें- Game Changer Worldwide Collection: 'गेम चेंजर' निकला असली खिलाड़ी, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ला दिया तूफान

    पुष्पा 2 को पछाड़ पाएगी गेम चेंजर?

    तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। बाहुबली 2 को पछाड़ चुकी पुष्पा 2 अब आमिर खान की दंगल के पीछे पड़ी है जिसने 2024 करोड़ रुपये (IMDb के मुताबिक) कारोबार किया था। पुष्पा 2 के बाद बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर राज कर रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

    भले ही फिल्म पहले वीकेंड पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म को टक्कर न दे पाई हो, लेकिन जिस स्पीड से यह आगे बढ़ रही है लगता है कि यह दमदार कलेक्शन कर लेगी। अभी तक पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 1845 करोड़ के पार कमाई कर ली है। अब देखना होगा कि गेम चेंजर यह रिकॉर्ड तोड़ने में कितना समय लेती है।

    यह भी पढ़ें- Game Changer पहले ही दिन Box Office पर इस फिल्म को कुचलकर निकली आगे, Pushpa 2 के लिए बजी खतरे की घंटी?