Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Changer Worldwide Collection: 'गेम चेंजर' निकला असली खिलाड़ी, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ला दिया तूफान

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 11:25 AM (IST)

    पुष्पा 2 द रूल के बाद एक और तेलुगु फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा होने जा रहा है। राम चरण (Ram Charan) स्टारर फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) ने रिलीज होते ही दुनियाभर के सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। एक्शन से भरपूर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा वर्ल्डवाइड भी खूब कमाई की है। जानिए फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

    Hero Image
    गेम चेंजर का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लगता है कि 2024 की तरह 2025 में भी बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु सिनेमा का राज होने वाला है। पहले अल्लू अर्जुन ने सिनेमाघरों में तूफान ला दिया और अब उनके कजिन राम चरण सुनामी बनकर आए हैं। राम चरण की लेटेस्ट रिलीज गेम चेंजर ने दुनियाभर में सारा खेल पलट दिया है। पहले दिन की कमाई जानकर आप चौंक जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के बाद सोलो हीरो बनकर राम चरण ने तीन साल बाद वापसी की है। शंकर निर्देशित गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आते ही तहलका मचा दिया। फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ बनी है।

    दुनियाभर में छाई फिल्म

    एक्शन से भरपूर राम चरण की गेम चेंजर का पहला दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहा। फिल्म ने 51 करोड़ रुपये से भारत में खाता खोला था। भारत की तरह मूवी ने विदेशों में भी खूब हाहाकार मचाया है। सिनेमाघर गेम चेंजर के दर्शकों से भरे रहे। इसका सबूत फर्स्ट डे का वर्ल्डवाइड कलेक्शन है।

    यह भी पढ़ें- Game Changer Review: पलट गया पूरा गेम! 3 साल बाद Ram Charan की वापसी, कहानी में छुऐ कई राज

    View this post on Instagram

    A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

    गेम चेंजर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    गेम चेंजर ने पहले दिन दुनियाभर में सेंचुरी मार दी है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, कियारा आडवाणी और राम चरण की फिल्म ने 186 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है। यह सिर्फ एक दिन का आंकड़ा है। जब नॉन-वीकेंड पर फिल्म ने इतना कमाया है तो शनिवार और रविवार को तो मूवी बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी।

    Game Changer Poster - X

    गेम चेंजर ने इस राज्य में की सबसे ज्यादा कमाई

    गेम चेंजर एक पैन इंडिया फिल्म है। तेलुगु भाषा के अलावा इसे डब के साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। फिल्म ने पहले दिन जिस भाषा में सबसे ज्यादा कमाई की है, वो तेलुगु है। तेलुगु में फिल्म के खाते में 42 करोड़ आए हैं। इसके बाद हिंदी में दबदबा रहा है। नॉर्थ इंडिया में फिल्म की कमाई 7 करोड़ रुपये रही। जबकि तमिल में 2.1 करोड़, कन्नड़ में 0.1 करोड़ और मलयालम में 0.05 करोड़ रुपये रही है।

    यह भी पढ़ें- Game Changer Review: पलट गया पूरा गेम! 3 साल बाद Ram Charan की वापसी, कहानी में छुऐ कई राज