Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Changer Day 1 Collection: राम चरण की फिल्म ने पहले ही दिन बदला गेम, Pushpa 2 को आंख दिखाकर कमाए करोड़ों

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 10:41 PM (IST)

    राम चरण की गेम चेंजर का इंतजार अब खत्म हो गया है। रिलीज के बाद ही दर्शकों ने थिएटर्स की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। 450 करोड़ के अनुमानित बजट से बनी एस शंकर की निर्देशित मूवी का पहले दिन की कमाई का आंकड़ा (Game Changer Day 1 Collection) सामने आ चुका है। आइए जानते हैं कि यह मूवी कोई बड़ा कमाल दिखा पाई है या नहीं।

    Hero Image
    गेम चेंजर ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई (Phot Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 की पहली बिग बजट फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर मूवी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अब फैंस मोस्ट अवेटेड पिक्चर को देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर रुख कर रहे हैं। गेम चेंजर में राम चरण ने डबल किरदार की भूमिका अदा की है। यही वजह है कि फैंस को इससे काफी उम्मीदें हैं। राम चरण के बारे में बता दें कि वह एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी आर आर आर (RRR) से पूरी दुनिया को दीवाना बना चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेम चेंजर को लेकर कहा गया कि यह जनवरी महीने में रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्मों को चुनौती देगी। फिल्म में राम चरण और कियारा आडवानी के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, श्रीकांत और नासर जैसे कलाकारों ने अहम किरदार की भूमिका अदा की है। फिल्म का पहले दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है।

    पहले दिन गेम चेंजर ने की इतनी कमाई

    राम चरण की मूवी पुष्पा 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन को तो पीछे नहीं छोड़ पाई है, लेकिन इस साल में रिलीज हुई अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जरूर बन गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गेम चेंजर ने पहले दिन भारत में नेट कलेक्शन (Game Changer Day 1 Collection) 51.25 करोड़ का किया है। बेबी जॉन की तुलना में यह ज्यादा जरूर है, लेकिन अल्लू अर्जुन की फिल्म से काफी कम है।

    Photo Credit- IMDB

    ये भी पढ़ें- Game Changer OTT Release: लो चल गया पता! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Ram Charan की 'गेम चेंजर', मचेगा धमाल

    फिल्म को रिव्यू में मिले कितने स्टार?

    निर्देशक एस शंकर ने गेम चेंजर के जरिए अपनी बेहतरीन फिल्मों का इतिहास दोहराने की कोशिश जरूर की है। जागरण डॉट कॉम ने फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार दिए हैं। फिल्म में पॉलिटिकल ड्रामे के अलावा सस्पेंस और मार-काट का पूरा मिश्रण देखने को मिलता है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर मूवी का प्रदर्शन कैसा रहता है।

    Photo Credit- IMDB

    गेम चेंजर का अनुमानित बजट 450 करोड़ बताया जा रहा है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद मूवी पायरेसी साइटों पर लीक हो गई है। माना जा रहा है कि इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है। हालांकि, इन दिनों पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्में भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है, जिसके बाद भी मूवी ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की।

    ये भी पढ़ें- Game Changer Review: पलट गया पूरा गेम! 3 साल बाद Ram Charan की वापसी, कहानी में छुऐ कई राज