Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Changer Review: पलट गया पूरा गेम! 3 साल बाद Ram Charan की वापसी, कहानी में छुऐ कई राज

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 07:13 AM (IST)

    Game Changer Movie Review राम चरण (Ram Charan) की मोस्ट अवेटेड मूवी गेम चेंजर आज से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दो साल बाद इस मूवी के जरिए राम ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया है। उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि गेम चेंजर कैसी फिल्म है और क्या इसकी कहानी है।

    Hero Image
    गेम चेंजर मूवी का रिव्यू (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Game Changer Full Movie Review: 2022 में निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर (RRR) के जरिए राम चरण ने दुनियाभर के दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था। अब करीब 3 साल बाद उन्होंने डायरेक्टर एस शंकर की फिल्म गेम चेंजर से वापसी कर चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्डवाइड ये फिल्म थिएटर्स में आज से रिलीज हो गई है। राम चरण (Ram Charan) के साथ इस मूवी में बी टाउन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आई हैं। ऐसे में अगर आप भी गेम चेंजर देखने के प्लान कर रहे हैं तो फटाफट आप जागरण डॉट कॉम पर फिल्म का पहला रिव्यू पढ़ लें। 

    क्या है गेम चेंजर की कहानी

    फिल्म गेम चेंजर की शुरुआत राम चरण की धांसू एंट्री के साथ होती है। फिल्म में वह आईएएस ऑफिसर राम नंदन की भूमिका में नजर आएं हैं। इसके अलावा राम के अन्य किरदारों को लेकर भी गेम चेंजर में ट्विस्ट है, जो आपको फिल्म देखने पर पता लगेगा। हिंट देकर बता दें राम चरण इस बार डबल रोल से बढ़कर अनोखा धमाल करते दिख रहे हैं। 

    ये भी पढे़ें- Baby John Review: ये कैसा क्लाइमैक्स है! Pushpa 2 को छोड़कर बेबी जॉन देखने का बना रहे हैं मन, यहां पढ़ें रिव्यू

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    बोब्बिली मोपिदेवी (जे एस सूर्या) नाम का एक खलनायक सफेद कपड़े पहनकर राजनीति के जरिए भष्ट्राचार का कारवां चलाता है। इसी का पर्दाफश करने के लिए और काले कारनामों की सजा के इर्द-गिर्द गेम चेंजर की कहानी घूमती है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    फिल्म पॉलिटिकल ड्रामा के साथ-साथ काफी सस्पेंस और मारधाड़ एक्शन से रोमांच बढ़ाती है। राम चरण के साथ कियारा आडवाणी की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी बेहतरीन दिखी है। हालांकि, फिल्म में बीच-बीच में बेतूके गानों का इस्तेमाल किया गया है। 

    एस शंकर डायरेक्शन में फेल या पास

    बीते साल बतौर निर्देशक एस शंकर की मूवी इंडियन 2 रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि वह एक दिग्गज डायरेक्टर हैं और अतीत में नायक, रोबोट और अपरचित जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। गेम चेंजर के जरिए शंकर ने पूराना इतिहास दोहराने की कोशिश की है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    लेखक कार्तिक सब्बराज ने गेम चेंजर की स्क्रीनप्ले लिखा है, कंटेंट की नब्ज को बखूबी समझते हुए उन्होंने इसे एक प्रोपर मास-मसाला फिल्म बनाने की कोशिश की है। जिसमें कहीं हद तक वह सफल भी रहे हैं। सिनेमैटोग्राफी शानदार है और वीएफएक्स के जरिए एक्शन सीक्वेंस असरदार दिखते हैं। 

    स्टार कास्ट ने किया प्रभावित 

    राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा गेम चेंजर में साउथ सिनेमा के मशहूर कलाकार जे एस सूर्या, प्रकाश राज, सुनील, मेका श्रीकांत, जयराम और अंजलि ने अहम भूमिकाओं का अदा किया है। इसके अलावा कॉमेडियन वेनेला किशोर ने हमेशा की तरह इस बार भी ऑडियंस को एंटरटेन करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। 

    ये भी पढ़ें- Yo Yo Honey Singh Famous Review: करियर के पीक पर आकर कहां गायब हो गए थे रैपर? डॉक्यूमेंट्री में पता चला सच!