Game Changer पहले ही दिन Box Office पर इस फिल्म को कुचलकर निकली आगे, Pushpa 2 के लिए बजी खतरे की घंटी?
ग्लोबल आइकॉन राम चरण बीते दिन अपनी पैन इंडिया रिलीज फिल्म गेम चेंजर लेकर हाजिर हुए। पहले दिन ही उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के गेम को पूरा का पूरा चेंज करके रख दिया है। दुनियाभर में हुए पहले दिन के कलेक्शन से ही गेम चेंजर ने एक बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़कर पुष्पा 2 सहित पैन इंडिया फिल्मों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस का गेम बदलने के लिए अब राम चरण अपनी पैन इंडिया रिलीज फिल्म लेकर आ गए हैं। 10 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों ने भले ही मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन दर्शकों ने तो राम चरण को ट्रिपल रोल में भी अपना लिया है। इसका सबसे बड़ा सबूत है फिल्म की दुनियाभर में शानदार ओपनिंग।
इंडिया में फिल्म का सिक्का भले ही पुष्पा 2 से आगे न निकल पाई हो और मूवी का कलेक्षा 51 करोड़ का हुआ हो, लेकिन दुनियाभर में मूवी ने अपनी कमर कस ली है। पहले ही दिन एस शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में एक ऐसे साउथ स्टार की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसकी उम्मीद फैंस को भी नहीं होगी। पहले ही दिन गेम चेंजर ने किस फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को तोड़ा, चलिए जानते हैं।
गेम चेंजर ने आते ही कर दिया इस फिल्म पर वार
राम चरण की गेम चेंजर की जब एडवांस बुकिंग चल रही थी, तो ये फिल्म धीमी गति से आगे बढ़ रही थी। वर्ल्डवाइड मूवी का एडवांस बुकिंग कलेक्शन इतना स्लो था कि ऐसी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म पहले दिन दुनियाभर 186 करोड़ कमा लेगी। हालांकि, कियारा आडवाणी और राम चरण की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का गेम बदलकर दिखा दिया।
यह भी पढ़ें: Game Changer Day 1 Collection: राम चरण की फिल्म ने पहले ही दिन बदला गेम, Pushpa 2 को आंख दिखाकर कमाए करोड़ों
इतना ही नहीं फिल्म ने दुनियाभर में पहले ही दिन कमल हासन की सबसे सफल फिल्मों में से एक फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। साउथ के फेमस ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बताया कि गेम चेंजर ने रिलीज के पहले दिन ही इंडियन 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन वर्ल्डवाइड 151 करोड़ का था।
Photo Credit- X Account
पुष्पा 2 के लिए भी आगे खतरा बन सकती है 'गेम चेंजर'
इंडियन 2 साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है। जिसमें एक बार फिर से साउथ और हिंदी के सुपरस्टार कमल हासन सेनापति के रूप में नजर आए थे। आपको बता दें कि 'गेम चेंजर' के निर्देशक एस शंकर ने ही फिल्म 'इंडियन 2' का निर्देशन भी किया था। पहला पार्ट तो लोगों को पसंद आया था, लेकिन दूसरे को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
Photo Credit- Imdb
गेम चेंजर ने जिस तरह से दुनियाभर में कमाई की है, वह कहीं न कहीं अब पुष्पा 2 के लिए भी एक बड़ा खतरा बन सकती है। इस फिल्म के आते ही हिंदी में पुष्पा 2 का कलेक्शन 37वें दिन का कलेक्शन करोड़ों से खिसककर लाखों में आ जाता है। वीकेंड पर तो ये फिल्म कमाल कर सकती है, लेकिन वर्किंग डेज पर फिल्म जो कमाई करेगी, उससे ही गेम चेंजर का भविष्य बॉक्स ऑफिस तय होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।