Daaku Maharaaj Collection Day 1: आ गया डाकू महाराज! Pushpa 2 और गेम चेंजर का बिगाड़ा गणित, कमाई हुई धुआंधार
Daaku Maharaaj Box Office Day 1 साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार नंदमुरि बालाकृष्ण की लेटेस्ट फिल्म डाकू महाराज को आज से सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने धमाकेदार एंट्री मारी है। डाकू महाराज ने पुष्पा 2 और गेम चेंजर को कड़ी टक्कर देते हुए ओपनिंग डे पर कमाल का कलेक्शन करके दिखाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Daaku Maharaj Box Office Collection Day 1: तेलुगु सिनेमा इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है। पुष्पा 2 के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद राम चरण की हालिया रिलीज गेम चेंजर (Game Changer) ने कमान संभाली और अब उनका साथ देने के लिए दिग्गज अभिनेता नंदमुरि बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) अपनी लेटेस्ट फिल्म डाकू महाराज लेकर आ गए हैं।
आज से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार अंदाज में एंट्री मारी है और कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया है। आइए जानते हैं कि डाकू महाराज ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ से खाता खोला है।
डाकू महाराज की शानदार ओपनिंग
निर्देशक बॉबी कोली के निर्देशन में बनने वाली एक्शन थ्रिलर मूवी डाकू महाराज की रिलीज का फैंस लंबे अरसे इंतजार कर रहे हैं। नंदमुरि बालाकृष्ण के एक्टिंग करियर की 109वीं फिल्म होने के नाते इस मूवी में धमाकेदार एक्शन और ड्रामा देखने को मिलता है, जिसको लेकर सिनेप्रेमी काफी उत्साहित हैं। इस बीच सैकनिल्क की तरफ से डाकू महाराज के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट को शेयर किया गया है।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 38 Worldwide Collection: हार नहीं मानेगा पुष्पाराज! वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़ के पार
फोटो क्रेडिट- एक्स
जिसके मुताबिक इस मूवी ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 18.53 करोड़ का कारोबार किया है, जोकि मूलरुप से तेलुगु फिल्म होने के नाते काबि-ए-तारीफ माना जा रहा है। बता दें कि रविवार की तुलना में डाकू महाराज का कलेक्शन अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 की कमाई से अधिक रहा है, जिसने 39वें दिन करीब 3 करोड़ की कमाई की है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
ऐसा माना जा रहा है कि अगर डाकू महाराज इसी तरह से कलेक्शन करती रही तो बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी गेम चेंजर, फतेह और पुष्पा 2 का गणित बिगाड़ सकती है। हालांकि, ये तो आने वाले वक्त ही बताएगा।
क्या है डाकू महाराज की कहानी?
फिल्म डाकू महाराज में नंदमुरि बालाकृष्ण चंबल के एक डकैत की भूमिका में मौजूद है। कैसे एक आम इंसान डाकू बनता है, उसकी इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है। एनिमल और कंगुवा के बाद एक बार फिर से नेगेटिव रोल में एक्टर बॉबी देओल ने अपनी छाप छोड़ी है।
जबकि लीड रोल में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कमाल का काम किया है। इसके अलावा डाकू महाराज में अक्षय कुमार की खेल खेल में नजर आने वालीं अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल भी दिखाई दी हैं।
ये भी पढ़ें- Fateh Day 2 Collection: सोनू सूद ने बॉक्स ऑफिस पर की फतेह! दूसरे दिन फिल्म ने छापे ढेर सारे नोट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।