Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्दे पर जवान दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं ये South Actors, असली उम्र जानकर आपको लगेगा झटका

    बॉलीवुड में जहां आपको टोन्ड एक्टर्स देखने को मिलेंगे वहीं साउथ में ज्यादातर एक्टर्स ऐसे हैं जो इंडस्ट्री में तो बने हुए हैं लेकिन इसके लिए हैवी मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऑनस्क्रीन अपने से कम उम्र की एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस भी किया हुआ है। अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि हीरोइनें इनके साथ काम करने से मना करने लगी हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 04 Sep 2024 05:08 PM (IST)
    Hero Image
    साउथ स्टार्स जो बहुत मेकअप का करते हैं इस्तेमाल

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में जहां एक्टर्स को फिल्मों में काम मिलते रहने के लिए बॉडी से लेकर लुक्स तक हर चीज में खुद को अप टू डेट रखना पड़ता है। वहीं साउथ सिनेमा में कई ऐसे सितारें हैं जिनके लिए लुक्स ज्यादा मायने नहीं रखते हैं। स्क्रीन पर ये एक्टर्स जवान लगने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं और पर्दे पर अपने से कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हैं। आज आपको साउथ के कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिनके साथ काम करने के लिए या तो एक्ट्रेसेज बची नहीं है या फिर वो इस तरह के रोल को करने से ही मना कर देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदमुरी बालकृष्ण

    नंद मुरी बालकृष्ण साउथ सिनेमा के एक्शन हीरोज में शामिल हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देती हैं। पिछले 40 साल के करियर में नंदा मुरी 100 से ज्यादा तेलुगु फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुके हैं। नंदमुरी बालकृष्ण की उम्र 64 साल है और फिल्मों के लिए उन्हें हीरोइनें नहीं मिल रही हैं। नंदमुरी की मूवी एनबीके 107 के लिए एक्ट्रेस कृति शेट्टी को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया।

    यह भी पढ़ें: साउथ सिनेमा में 60-70 की उम्र वाले इन एक्टर्स का अब भी है बोलबाला, बॉलीवुड सितारे खा जाते हैं इन चीजों में मात

    रजनीकांत

    रजनीकांत के यूनीक स्टाइल के लोग दीवाने हैं। हर एक्ट्रेस उनके साथ काम करने को तरसती हैं। 73 साल के रजनीकांत स्क्रीन पर अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेसेज जैसे एश्वर्या राय और एमी जैक्सन के साथ आनस्क्रीन रोमांस कर चुके हैं। लेकिन अब इस पड़ाव पर आकर उन्हें भी फिल्मों में हीरोइन की कमी देखने को मिल रही है। उनकी पिछली फिल्म अन्नात्थे में कीर्ती सुरेश ने उनकी बहन का किरदार निभाया था। जबकि नयनतारा इस फिल्म में हीरोइन के किरदार में नजर आई थीं।

    चिरंजीवी

    चिंरजीवी का स्वैग भले ही दिनों-दिन बढ़ रहा हो लेकिन उम्र उनकी भी 69 साल हो चुकी है। वैसे तो वो टॉलीवुड के बड़े सितारे हैं लेकिन अब उन्हें भी अपनी फिल्म में लीड एक्ट्रेस को लेकर दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। ज्यादातर फिल्मों में उनके अपोजिट काजल अग्रवाल या नयनतारा ही नजर आती हैं। खबरों की मानें तो एक फिल्म के लिए साईं पल्लवी को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी थी।

    अक्किनेनी नागार्जुन

    65 साल के नागार्जुन साउथ सिनेमा के बड़े स्टार हैं। हालांकि बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें भी हीरोइनों की कमी झेलनी पड़ रही है। उनकी फिल्म मन्मधुदु में अभिनेत्री सोनाली बेंद्र नजर आई थीं लेकिन इन दोनों के ऐज गैप की वजह से फैंस ने इन्हें भी ट्रोल किया था।

    कमल हासन

    69 साल के कमल हासन का आज भी फिल्म इंडस्ट्री में स्टारडम बरकरार है। इस उम्र में भी स्क्रीन पर उनके दमदार एक्शन सीक्वेंस देखकर उनके फैंस चौंक जाते हैं। बढ़ती उम्र की वजह से कम ही एक्ट्रेस उनके साथ काम करने को तैयार होती है।

    यह भी पढ़ें: Parvathy ने मलयालम सिनेमा मामले में मोहनलाल के इस्तीफे को बताया 'कायरतापूर्ण', कहा- समय आया तो बच निकले