Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 Trophy: शो की ट्रॉफी सामने आते ही शुरू हुई महाभारत, यूजर्स बोले- इसका नाम लिखा हुआ है

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 06:31 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 18 का आखिरी हफ्ता घर में मौजूद सातों कंटेस्टेंट के लिए काफी पेचीदा है। इस हफ्ते सलमान खान को उनके शो का विनर मिलने वाला है। इस सीजन की ट्रॉफी की पहली झलक भी फैंस के सामने आ चुकी है। ट्रॉफी देखते ही सोशल मीडिया पर महाभारत शुरू हो गई है। यूजर्स का कहना है कि इस कंटेस्टेंट का नाम ट्रॉफी पर लिखा है।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 की ट्रॉफी पर यूजर्स में शुरू हुआ घमासान/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 6 अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ बिग बॉस सीजन 18 अब अपने एंड पर पहुंच चुका है। 18 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुए इस शो को अपने टॉप 7 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। हालांकि, फिनाले के एंड दिन पर महज छह कंटेस्टेंट ही सलमान खान के सामने अंतिम दिन पर बिग बॉस के घर में बैठे होंगे। कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि फिनाले वीक तक आने के बाद मिड वीक एविक्शन में चुम दरांग बिग बॉस 18 अलविदा कहने वाली हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुम बाहर होती हैं या कोई और इस बात का खुलासा तो आज के एपिसोड में हो ही जाएगा, लेकिन उससे पहले सलमान खान ने इस सीजन की ट्रॉफी कैसी है, इस पर से फाइनली पर्दा उठा दिया है। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच घमासान शुरू हो गया है और शो को देखने वाले अधिकतर दर्शकों का कहना है कि ट्रॉफी पर पहले से ही नाम लिखा है। 

    कैसी है बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी? 

    बिग बॉस के हर सीजन की ट्रॉफी में कुछ खास होता है। इस बार के सीजन की थीम थी 'समय का तांडव', जिसकी झलकियां समय-समय पर बिग बॉस शो में देखने को भी मिली। बिग बॉस ने शिल्पा शिरोड़कर को उनका पास्ट दिखाया, तो विवियन डीसेना को सीधे उनके फ्यूचर में ही लेकर चले गए। इसकी झलक ही बिग बॉस सीजन 18 की चमचमाती ट्रॉफी में भी देखने को मिली। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'क्या ये है विनर', ग्रैंड फिनाले से पहले Vivian Dsena की छिनी गद्दी, यूजर्स को लगा तगड़ा झटका

    कलर्स ने बीते दिन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सलमान खान चमचमाती ट्रॉफी पर से पर्दा उठा रहे हैं। सीजन की ट्रॉफी गोल्डन रंग की है, जिसमें बीबी लिखा हुआ है। इसके साथ ही आसपास वह थीम बनी हुई है, जो घर के कुछ-कुछ दृश्यों को दर्शाती हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    सोशल मीडिया पर दर्शकों ने बताया किसकी है ट्रॉफी

    अब बिग बॉस 18 की चमचमाती ट्रॉफी और कैश प्राइज किसे मिलता है ये तो दर्शकों को कुछ दिन में पता लग ही जाएगा, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इस पर अभी से ही विवियन डीसेना (Vivian Dsena)का नाम लिखा हुआ है। 

    Photo Credit- Instagram 

    एक यूजर ने लिखा, "ट्रॉफी पर ध्यान से देखो विवियन डीसेना लिखा है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "सभी लोग विवियन डीसेना के लिए वोट करो, जिसने अपनी रियल पर्सनैलिटी इस शो में दिखाई है। इस शो का एक ही विनर है"। ट्रॉफी के सामने आते ही विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल के फैंस के बीच कमेंट बॉक्स में घमासान मच गया है। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बिग बॉस के इस फैसले से घरवालों के लगा 440 वोल्ट का झटका, एक साथ उड़ीं सबकी हवाइयां

    comedy show banner
    comedy show banner