Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 Elimination: अरे रे रे! कंधे पर बैठकर आईं कंटेस्टेंट का खत्म हो गया सफर, नहीं मिला ट्रॉफी का स्वाद

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 15 Jan 2025 10:35 AM (IST)

    Bigg Boss 18 अब घर में असली तांडव शुरू हो गया है। कंटेस्टेंट्स के बीच बनाए समीकरण अब टूटकर बिखर चुके हैं। हाल ही में मीडिया के तीखे सवालों ने घरवालों को आइना दिखाने का काम किया था। इसके अलावा जानकारी सामने आई थी कि फिनाले से पहले मिड वीक में एक कंटेस्टेंट को बाहर किया जाएगा। अब वो एक सदस्य फिनाले की दौड़ से बाहर हो गया है।

    Hero Image
    फिनाले से पहले एक और कंटेस्टेंट हुआ बाहर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: सलमान खान के फेमस शो बिग बॉस के 18वें सीजन से एक और सदस्य का पत्ता कट गया है। कई महीनों के तांडव, राशन को लेकर लड़ाई, नॉमिनेशन में कहासुनी के बाद अब घर में 7 कंटेस्टेंट बचे हुए थे जिनमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दारंग और रजत दलाल बचे हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इन 7 की गिनती घटकर 6 हो गई है। बिग बॉस ने हाल ही में घर में मिड वीक एविक्शन का ऐलान किया था जिसमें एक सदस्य को घर से जाना था।

    कौन हुआ फिनाले से पहले घर से बेघर?

    बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पेज बिग बॉस_तक के मुताबिक, बिग बॉस के घर को डिजाइन करने वाले ओमंग कुमार की फिनाले वीक में एंट्री हुई थी और उन्होंने ही अनाउंस किया कि शिल्पा शिरोडकर शो से एलिमिनेट हो गई हैं। ट्रॉफी के इतने करीब आने के बाद शिल्पा शिरोडकर को बेघर होना उनके फैंस के लिए काफी दुखद है।

    शिल्पा के गेम की बात करें तो वो शुरू से ही विवियन और करणवीर मेहरा के साथ अपने समीकरण बनाने में उलझी रहीं। अब उनके बेघर होने के बाद बचे हुए घरवालों के लिए ट्रॉफी का रास्ता और भी साफ हो गया है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: फिनाले से पहले Karanveer Mehra को मिली मां की चिट्ठी, पढ़ते ही रो रोकर हो गया बुरा हाल

    किन कारणों से हुई एलिमिनेट?

    शिल्पा शिरोडकर एक बेघर होने के कारणों को देखें तो उनपर हमेशा ही करण-अर्जुन वाला एंगल खेलने का आरोप लगा है। हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में भी उनसे ये बात कही गई थी कि वो विवियन और करण की परछाई बनकर यहां तक पहुंची हैं।

    Photo Credit- Instagram

    गेम में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने करण और विवियन का खूब सपोर्ट लिया। दर्शक भी  ये देखने के लिए तरस गए कि शिल्पा अकेले गेम खेलेंगी भी या नहीं। शिल्पा शिरोडकर ने शुरुआत से करणवीर मेहरा की सच्ची दोस्त होने का दावा किया लेकिन उन्होंने करण को सबसे पहले बेघर होने के लिए नॉमिनेट भी किया था। इस बात से पता लगता है कि उनके रिश्ते कितने सच्चे थे।

    कब और कहां देख सकते हैं फिनाले एपिसोड?

    बिग बॉस का फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने वाला है। सलमान खान के साथ इस ग्रैंड फिनाले की शुरुआत रात 9 बजे से कलर्स पर होने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस 18 का फिनाले करीब 3 घंटे तक चलने वाला है।

    Photo Credit- Instagram

    जो लोग शो को टीवी पर नहीं देख सकते हैं वो फिनाले को जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं। ये सुविधा ऑनलाइन शो देखने वालों के लिए है। खबरों की मानें तो बिग बॉस 18 के विनर को 50 लाख रुपये की राशि और बिग बॉस की चमचमाती हुई ट्रॉफी दी जाने वाली है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Grand Finale: सलमान खान के शो के हैं दीवाने? तुरंत नोट कर लें कब और कितने बजे शुरू होगा ग्रैंड फिनाले