Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: फिनाले से पहले Karanveer Mehra को मिली मां की चिट्ठी, पढ़ते ही रो रोकर हो गया बुरा हाल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 15 Jan 2025 08:39 AM (IST)

    बिग बॉस के घर में अब गिनती के लोग बचे हुए हैं। जल्द ही दर्शकों को इस सीजन की विनर मिलने वाला है। हाल ही में मीडिया के तीखे सवालों से घरवालों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई थी अब लेटेस्ट एपिसोड में देखा जाने वाला है कि करणवीर मेहरा को उनकी मां की चिट्ठी मिली है जिसे पढ़कर वो इमोशनल हो जाते हैं।

    Hero Image
    करणवीर मेहरा को मिला का मां का खत (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 Finale: सलमान खान (Salman Khan) का फेमस शो 'बिग बॉस 18' के फिनाले ऐपिसोड में बस कुछ दिन का समय बाकी है। ऐसे में घर के अंदर भी जबरददस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो बिग बॉस ने घर में मशहूर फिल्म डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर ओमंग कुमार को बुलाया था जिन्होंने घरवालों के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया। इस दौरान वो कंटेस्टेंट्स के लिए उनके परिवार के लिखे लेटर लेकर आए थे जिसे पढ़कर सदस्यों का रोना निकल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां का लेटर पढ़कर फूटे करणवीर मेहरा के आंसू

    बिग बॉस 18 के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि ओमंग कुमार करणवीर मेहरा को एक उनकी मां का लेटर पढ़ने के लिए देते हैं, जिसे देखकर वह कहते हैं, 'ये तो मेरी मां की हैंडराइटिंग है।' इसके बाद वो खत को आगे पढ़ते हैं, 'डियर करण, आप जिस तरह से यह गेम खेल रहे हैं, हमें उस पर बहुत गर्व है। हीरो तो तू...' इतना पढ़कर करणवीर इमोशनल हो जाते हैं और वहीं फूट-फूटकर रोने लगते हैं। करणवीर के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। उनके फैंस उन्हें प्योर हार्टेड बता रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के घर को हिलाने से लेकर फिनाले तक पहुंचने वाले Rajat Dalal के पास है इतनी संपत्ति, विवादों से रहा पुराना नाता

    ईशा सिंह के भी नहीं थमे आंसू

    वहीं ईशा सिंह भी अपना मां का लिखा खत देखकर एक्साइटेड हो जाती हैं। जब वो लेटर को पढ़ती हैं तो उनकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। ईशा अपनी मां के काफी क्लोज हैं। फैमिली वीक में भी जब उनकी मां शो में आई थीं तो वो काफी इमोशनल हो गई थीं। इसके अलावा ईशा पर हाल ही में मीडिया ने शो की चुगली अंटी होने का टैग दिया था। मीडिया का कहना था कि वो शो में अविनाश और विवियन के सहारे से यहां तक पहुंची हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    इस दिन होगा बिग बॉस 18 का फिनाले

    बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। शो से बीते हफ्ते चाहत पांडे को बेघर कर दिया गया था जिसके बाद कंटेस्टेंट्स को लेकर उन्होंने कई खुलासा भी किए थ। वहीं फिनाले वीक में 7 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं, जिनमें करणवीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल है।

    Photo Credit- Instagram

    बता दें कि इस हफ्ते सभी घरवाले एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेटेड हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में कौन-कौन से सदस्य शामिल हो सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: बिग बॉस के इस फैसले से घरवालों के लगा 440 वोल्ट का झटका, एक साथ उड़ीं सबकी हवाइयां