Bigg Boss 18: फिनाले से पहले कौन चल रहा है Voting लिस्ट में सबसे पीछे? हाथ नहीं आएगी ट्रॉफी
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) का इंतजार फैंस बेसब्री कर रहे हैं। प्रशंसक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को विनर बनाने के लिए वोट भी कर रहे हैं। अब ओपनिंग वोटिंग के नंबर सामने आ चुके हैं। हैरानी की बाय यह है कि टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट से एक ट्रॉफी के दावेदार का नाम शामिल नहीं है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के विवादित शो बिग बॉस 18 के फिनाले (Bigg Boss 18) में महज 3 दिन का समय बाकी है। ट्रॉफी के इतने करीब पहुंचकर बीते एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हो गईं। इसके बाद बीबी हाउस में छह सदस्य बचे हुए हैं और उनमें से कोई पांच फिनाले तक पहुचने वाले हैं। फैंस ने तो अंदाजा भी लगाना शुरू कर दिया है कि ग्रैंड फिनाले के दिन सलमान खान (Salman Khan) किसका हाथ उठाकर विनर की घोषणा करने वाले हैं। वहीं, अब वोटिंग अपडेट भी सामने आ चुका है।
बिग बॉस से जुड़ी खबर देने वाले पेज द खबरी ने ओपनिंग वोटिंग अपडेट शेयर किया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि सलमान खान के शो में नंबर वन पर रजत दलाल चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) हैं। तीसरे स्थान पर विवियन डीसेना का नाम है। बता दें कि इन तीनों ही कंटेस्टेंट को ट्रॉफी का हकदार माना जा रहा है।
टॉप 5 में नहीं है इस एक्ट्रेस का नाम
वोटिंग लिस्ट में चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और पांचवे पर चुम दरांग चल रही हैं। फिलहल देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले कुछ घंटों में इस आंकड़े में कोई बड़ा उलटफेर होगा या नहीं। बिग बॉस लवर्स को एक बात की हैरानी जरूर हो सकती है कि टॉप 5 की लिस्ट से ईशा सिंह (Eisha Singh) का नाम नहीं है। जी हां, एक्ट्रेस ईशा वोटिंग में फिलहाल छठे नंबर पर चल रही हैं। मीडिया राउंड के बाद ईशा की वोटिंग में कमी आना कई तरह के सवाल खड़े करता है।
Exclusive
Opening Voting trends..
1) #RajatDalal
3) #VivianDsena
5) #ChumDarang
6) #EishaSingh
Rajat & Karan are leading with small margins, Vivian is lagging by a small margin..#BiggBoss18 #BB18 #BiggBoss
— Biggboss Khabri (@BiggbossKaTadka) January 16, 2025
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर ने घर से बाहर निकलते ही विवियन-करण की पीठ में घोंपा खंजर, इस करीबी को बताया विनर
ईशा सिंह के गेम को लेकर अक्सर ज्यादातर कंटेस्टेंट ने सवाल खड़े किए हैं। चाहत पांडे ने भी बिग बॉस से बाहर होने के बाद कहा था कि घर में अविनाश के बिना ईशा का कोई वजूद नहीं है। वहीं, हाल ही में एविक्ट हुई शिल्पा ने भी ईशा के व्यवहार पर सवाल खड़े किए थे। शायद यह भी कुछ कारण हो सकते हैं कि एक्ट्रेस फिनाले के इतने करीब आकर ओपनिंग वोटिंग में पीछे चल रही है।
Photo Credit- Instagram
रजत दलाल क्या बनेंगे बिग बॉस 18 के विनर?
बिग बॉस 18 के विनर के तौर पर रजत दलाल का नाम चर्चा में चल रहा है। एल्विश यादव (Elvish Yadav) से लेकर बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट्स उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अपडेट सामने आया है कि रजत की ओर से सवालों का जवाब देने के लिए एल्विश बिग बॉस के मंच पर आएंगे। खैर, वोटिंग लिस्ट में पहले नंबर पर चलने से इस बात का अंदाजा लग गया है कि रजत दलाल का गेम लोगों को पसंद जरूर आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।