Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर ने घर से बाहर निकलते ही विवियन-करण की पीठ में घोंपा खंजर, इस करीबी को बताया विनर

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 02:56 PM (IST)

    बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) में चंद दिनों का समय बाकी है। फैंस ने विनर के नाम का अंदाजा लगाना भी शुरू कर दिया है। इस बीच सलमान खान के शो से शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) का सफर खत्म हो गया। घर से एविक्ट होने के बाद उन्होंने खुलासा कर दिया है कि वह किसे ट्रॉफी का असली हकदार मानती हैं।

    Hero Image
    शिल्पा शिरोडकर ने किया विनर के नाम का खुलासा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) के बेहद करीब पहुंच चुका है। वीकेंड का वार से पहले ही घर से एक मजबूत कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया। अब घर के अंदर 6 सदस्य बाकी है, जिनमें से पांच प्रतियोगी फिनाले वीक में पहुंच जाएंगे। जी हां, बीबी हाउस से करण और विवियन की वजह से चर्चा में रहने वाली शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) बाहर हो गई हैं। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि उनका एविक्शन खास अंदाज में किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो सिनेमा पर शिल्पा शिरोडकर का लॉगआउट वीडियो शेयर किया गया। इस इंटरव्यू में उन्होंने बिग बॉस के विनर से लेकर घर से जुड़े कई राजों पर खुलकर बात की है। बिग बॉस लवर्स जानते हैं कि घर के अंदर शिल्पा अक्सर करण और विवियन में से किसी एक को चुनने की वजह से विवादों में घिर जाती थीं। शो के होस्ट सलमान ने भी कई बार वीकेंड का वार एपिसोड पर उनकी दोस्ती पर सवाल खड़े किए।

    विवियन या करण को नहीं जीतना चाहती हैं शिल्पा

    शिल्पा के फैंस को लग रहा था कि वह करण या विवियन में से किसी एक को जीतते हुए देखना चाहती हैं, लेकिन असल में वह ऐसा नहीं चाहती हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने कर दिया है। सवाल खड़ा होता है कि अपने दो पसंदीदा कंटेस्टेंट को छोड़कर वह किसे ट्रॉफी का असली हकदार मानती हैं। 

    ये भी पढ़ें- Avinash Mishra Net Worth: कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अविनाश मिश्रा, Renault Kwid थी उनकी पहली कार

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    चुम दरांग को मनती हैं बिग बॉस 18 की विनर

    शिल्पा शिरोडकर ने विनर के नाम का खुलासा करते हुए कहा, मेरी घर में सबसे अच्छी दोस्त चुम दरांग से हुई। वह दिल की बहुत साफ है और उन्होंने कभी भी किसी को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं की। इस वजह से मैं चाहती हूं कि चुम दरांग ही बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम करें। बता दें कि बिग बॉस हाउस में चुम दरांग और शिल्पा की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी।

    करण और चुम का रिश्ता है असली 

    शिल्पा शिरोडकर ने करण और चुम के रिश्ते को लेकर कहा, 'मैं घर के अंदर रही हूं और दोनों का रिश्ता बिल्कुल रियल है। घर के बाहर जाकर क्या होगा और क्या नहीं। इस बारे में मैं नहीं जानती हूं, लेकिन दोनों ही एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं।'

    Photo Credit- Instagram

    शिल्पा ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया है कि वह घर से बाहर रजत दलाल से बिल्कुल भी नहीं मिलना चाहती हैं। इसकी वजह बताते उन्होंने कहा, 'मेरी घर में रजत के साथ कभी भी नहीं बनी। रजत लोगों को अपनी एक नटखट साइड दिखाया है कि वह मासूस है, लेकिन रियल में वह ऐसा नहीं है। मैं ऐसे इंसान के साथ आगे जाकर किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं निभाने वाली हूं।'

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: फिनाले में पैसों का बैग लेकर रफूचक्कर हो जाएगा ये कंटेस्टेंट? इस कारण बना रहा है प्लान