Bigg Boss 18 Winner: मिल गया विनर! Salman Khan ने इस कंटेस्टेंट को थमाई ट्रॉफी, टॉप 2 में पहुंच पाया ये सितारा?
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को जल्द ही अपना विनर मिलने वाला है। ग्रैंड फिनाले दो दिन में है और पहले ही विनर के चेहरे से पर्दा हट गया है। शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के साथ टॉप 2 कंटेस्टेंट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देख हर कोई हैरान है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की घड़ी नजदीक है और दर्शकों का दिल जोरों से धड़क रहा है। हर फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखने के लिए बेताब हैं। पहले सीजन 18 की ट्रॉफी का खुलासा हुआ और अब टॉप 2 कंटेस्टेंट्स भी कन्फर्म हो गए हैं।
साढ़े तीन महीने तक टीवी पर धमाल मचाने वाला सलमान खान का शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। शो में कुल 18 कंटेस्टेंट और पांच वाइल्ड कार्ड ने एंट्री मारी थी। सभी की छुट्टी होने के बाद बिग बॉस हाउस में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं जो ट्रॉफी से एक कदम दूर हैं।
फिनाले की रेस में पहुंचे ये सितारे
ग्रैंड फिनाले में जो कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं, उनमें चुम दारंग (Chum Darang), करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena), रजत दलाल (Rajat Dalal), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), ईशा सिंह (Eisha Singh) हैं। इनमें से कौन टॉप 2 में आने वाला है, इसका खुलासा हो गया है।
ये कंटेस्टेंट्स आए टॉप 2 में
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सलमान खान शो के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के साथ विनर की अनाउंसमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर एक तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "स्क्रिप्ट लीक्ड।" तस्वीर में सलमान के बगल में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना खड़े हैं। अभिनेता ने दोनों का हाथ पकड़ रखा है, जैसे वह विनर की अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 से एविक्ट हुईं Shilpa ने नम्रता और महेश बाबू के सपोर्ट न करने पर तोड़ी चुप्पी, बताया- कैसा है बॉन्ड
Script Leaked 😂 pic.twitter.com/YHTX09qIE0
— Dr. Jayesh Thaker (@JThakers) January 15, 2025
ये कंटेस्टेंट बना बिग बॉस 18 का विनर?
इस फोटो से यह तो साफ नहीं हुआ है कि बिग बॉस 18 का विनर कौन है, लेकिन फोटो देख लगता है कि टॉप 2 में करण और विवियन डीसेना ने कब्जा कर लिया है। इन्हीं दोनों में से कोई एक विनर बन सकता है। इस पोस्ट पर लोगों ने कयास लगाया है कि विवियन ही ट्रॉफी जीत सकते हैं क्योंकि जिस साइड विवियन (सलमान के राइट साइड) खड़े हैं, वहां पर खड़े ज्यादा कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी आई है।
हालांकि, अभी तक मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। ऐसे में जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- 'Bigg Boss 18 Finale में जाने लायक नहीं ये कंटेस्टेंट', Chahat Pandey ने निकाली भड़ास, कहा- 'उंगली पकड़ के...'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।