Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म हुआ Bigg Boss 18 का ये याराना, बाहर निकलते ही एक-दूसरे को कर दिया अनफॉलो? फाइनलिस्ट ने किया रिएक्ट

    सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है लेकिन इस शो के कुछ कंटेस्टेंट लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में इस शो के सबसे मजबूत दो कंटेस्टेंट ने शो से बाहर निकलते ही एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। कौन से हैं वह दो सबके फेवरेट कंटेस्टेंट चलिए जानते हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 28 Jan 2025 02:26 PM (IST)
    Hero Image
    इन दो दोस्तों ने किया एक-दूसरे को अनफॉलो। फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तीन महीने में बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कई रिश्ते बनते हैं और कई रिश्ते बिगड़ते हैं। दर्शकों को कई बार लगता है कि लव एंगल से लेकर पक्की दोस्ती दिखाने तक का ड्रामा सिर्फ बिग बॉस के घर तक ही सीमित होता है। शो खत्म होते ही कुछ कंटेस्टेंट एक-दूसरे को पहचानने से भी इनकार कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को भी मिला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 18 के दो सबसे मजबूत कंटेस्टेंट ने बाहर आते ही एक-दूसरे से पूरी तरह रिश्ता खत्म कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। कौन हैं वह दो मजबूत कंटेस्टेंट, चलिए देखते हैं: 

    बाहर आते ही टूटी इन दो कंटेस्टेंट की दोस्ती? 

    बिग बॉस 18 की जब शुरुआत हुई थी, तो शो में आते ही मधुबाला एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को अपना 12 साल पुराना दोस्त बताया था। हालांकि, इस सीजन के विजेता करणवीर ने उन्हें अपना दोस्त मानने से साफ इनकार कर दिया था और कहा था कि वह सिर्फ फुटबॉल ग्राउंड में एक-साथ खेलते हैं। 

    यह भी पढ़ें: 'हमने उन्हें बुलाया था जो...', Karanveer Mehra को पार्टी में न बुलाने पर Vivian Dsena की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

    जब सीजन एंड हुआ तो करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और उन्होंने भी एक्टर को गले से लगा लिया। बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में दोनों की दोस्ती को देखकर लगा अब बाहर एक नई शुरुआत होगी, लेकिन लगता है कि दोनों में से कोई भी गिले शिकवे मिटाने के लिए तैयार नहीं है।

    Photo Credit- Instagram 

    रिपोर्ट्स की माने तो करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हाल ही में जब चुम दरांग से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी रिएक्ट किया। 

    करणवीर-विवियन के अनफॉलो करने पर क्या बोलीं चुम दरांग? 

    इस बारे में बीते दिन पैपराजी मीडिया ने जब चुम से बताया कि करणवीर-विवियन ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, तो इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है"। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले चुम दरांग ने मीडिया के पूछने पर ये बताया था कि विवियन की पार्टी में वह और करणवीर मेहरा इसलिए नहीं शामिल हुए, क्योंकि उन्हें बुलाया ही नहीं गया। 

    Photo Credit- Instagram

    सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट

    चुम दरांग के रिएक्शन को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं। एक यूजर ने लिखा, "विवियन करणवीर को कभी फॉलो करता भी नहीं था"। दूसरे यूजर ने लिखा, "उसे जलन हो रही है, क्योंकि वह विनर नहीं बन पाया है"। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 जीतने के बाद Karan Veer Mehra का पहला रिएक्शन, इन खास लोगों को दिया ट्रॉफी जीतने का क्रेडिट