'आप कितना भी रो लो...' भाभी Dipika Kakar को लीवर ट्यूमर होने पर ननद सबा इब्राहिम ने दिया रिएक्शन
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को लीवर में ट्यूमर है। हाल ही में उनके पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने पत्नी के पेट में लीवर होने की जानकारी फैंस को दी। अब दीपिका की ननद ने भाभी की इस बीमारी के बारे में अपना रिएक्शन दिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'ससुराल सिमर का' की सिमर उर्फ दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों एक मुश्किल फेज से गुजर रही हैं। हाल ही में, दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने बीवी के लीवर में ट्यूमर होने की जानकारी दी और बताया कि वह और उनका परिवार बहुत परेशान है।
शोएब इब्राहिम की इस न्यूज के बाद अब दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) ने भाभी की इस बीमारी के बारे में अपना पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि अभी तक उनकी भाभी से बात नहीं हुई है और उन्हें यह जानकारी अम्मी से मिली है जिसने उन्हें हैरान कर दिया।
भाभी के ट्यूमर का सबा को चला पता
सबा इब्राहिम ने यूट्यूब पर एक नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें वह और उनके पति सनी भाभी की हेल्थ के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। व्लॉग में सबा ने बताया कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी से ज्यादा फिक्र भाभी की है। उन्होंने कहा, "अल्लाह पर भरोसा रखना जरूरी है। ये चीज मैंने इस टाइम पर सीखी है क्योंकि कितना भी रो लो, कर लो, कुछ नहीं होता है। 2 दिन-3 दिन सब कर लिया।"
यह भी पढ़ें- लीवर ट्यूमर से जूझ रहीं Dipika Kakar, पति Shoaib Ibrahim का छलका दर्द, कहा- 'यह हमारे लिए बहुत शॉकिंग है'
Photo Credit - Instagram
सबा इब्राहिम ने आगे बताया कि पहले उन्हें लगा था कि दीपिका को सिर्फ हल्का पेट दर्द है और उन्होंने इसे इतना सीरियस नहीं लिया लेकिन जब सीटी स्कैन की रिपोर्ट आई तो उन्हें गिल्ट फील हुआ कि वह उनसे मिलने नहीं जा पाईं। सबा ने कहा, "हम आपस में बात कर रहे थे कि सीटी स्कैन क्यों सजेस्ट कर रहे हैं, नॉर्मल पेट दर्द में तो अल्ट्रासाउंड होता है।"
भाभी का सुन रो पड़ी थीं सबा
सबा ने बताया कि बाद में उनकी अम्मी ने इन्फॉर्म किया कि उनकी भाभी को लीवर में ट्यूमर है। बकौल सबा, "मैं अपने आंसू रोक नहीं पाई और मैं कुछ देर के लिए भूल गई कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मैं बस भाभी की हेल्थ के बारे में ही सोच रही थी और यह हमारे लिए बहुत बड़ा झटका था। हर कोई मुझसे शांत होने के लिए कह रहा था और बेबी की केयर करने के लिए बोल रहा था।" सबा की अगले हफ्ते डिलीवरी होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।