कौन हैं Dipika Kakar के पहले पति? पायलट से हुआ इश्क, 4 साल में ही टूटी शादी, अब इस हाल में Ex-हसबैंड
Dipika Kakar की शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी है। टीवी जगत में आने से पहले दीपिका की जिंदगी में कोई और शख्स था जिनसे उन्होंने 10 साल पहले शादी की थी। मगर 4 साल में ही दीपिका की शादी टूट गई। आज उनके पहले पति रौनक सैमसन कहां और क्या कर रहे हैं चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अदाकाराओं में से एक हैं जो पिछले कुछ सालों से छोटे पर्दे से गायब हैं। भले ही दीपिका कोई टीवी शोज में काम नहीं कर रही हैं लेकिन लाइमलाइट में बराबर बनी हुई हैं, खासकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर।
दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में शोएब इब्राहिम से निकाह किया था। कम लोगों को मालूम है कि शोएब से उनकी दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने रौनक सैमसन (Raunak Samson) नाम के शख्स से शादी की थी। मगर मात्र 4 साल में ही दीपिका का रौनक से तलाक हो गया था।
दीपिका और रौनक की लव स्टोरी
टीवी की दुनिया में आने से पहले दीपिका कक्कड़ एक एयरहोस्टेस थीं और रौनक पायलट थे। दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर 2011 में शादी कर ली थी। हालांकि, चार साल बाद यानी 2015 में दीपिका और रौनक ने तलाक ले लिया था।
Photo Credit - X
क्यों दीपिका का हुआ था तलाक?
दीपिका कक्कड़ ने शादी के बाद ससुराल सिमर का में काम किया। 2012 में उनका नाम को-स्टार शोएब इब्राहिम से जुड़ने लगा था। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इससे इनकार किया था। फिर 2015 में जब वह रौनक से अलग हुईं तो उन्होंने बताया था कि उनके बीच कंपैटिबिलिटी इश्यू था।
यह भी पढ़ें- Dipika Kakar को पहली शादी से है एक बेटी? अफवाहों पर फूटा पति Shoaib Ibrahim का गुस्सा
तलाक पर क्या बोली थीं दीपिका
एक बार दीपिका ने रौनक संग तलाक पर कहा था, "यह जरूरी नहीं है कि हर लव मैरिज सक्सेसफुल हो। इसमें कंपैटिबिलिटी जैसी कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं। किसी भी रिश्ते को तोड़ना मुश्किल और बहुत दर्द से भरा होता है। मेरे साथ भी यही हुआ। मेरे माता-पिता ने मेरा साथ दिया और शोएब ने मुझे उन मुश्किल समय से बाहर निकलने में मदद की। हम तब डेटिंग नहीं कर रहे थे।"
Photo Credit - Instagram
कहां हैं दीपिका कक्कड़ के पहले पति रौनक सैमसन?
एक ओर दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम के साथ अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका ने 2018 में उनसे निकाह किया था और दोनों एक बेटे के माता-पिता भी हैं। हालांकि, रौनक ने दूसरी शादी की है या नहीं, इसको लेकर कोई खबर नहीं है।
View this post on Instagram
मगर वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। रौनक सैमसन के इंस्टाग्राम पर 9 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर सोलो पिक्चर और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।