'मेरी सबसे बड़ी चिंता...' Dipika Kakar ने पहली शादी से बेटी वाले मामले पर तोड़ी चुप्पी, हर समय सताता था ये डर
दीपिका कक्कड़ ने काफी समय बाद सेलेब्रिटी मास्टर सेफ के जरिए टीवी पर वापसी की। एक्ट्रेस के कमबैक के बाद उनके फैंस के बीच खुशी का ठिकाना नहीं था। हालांकि बाद में अचानक से तबियत खराब होने की वजह से एक्ट्रेस ने शो को बीच में ही अलविदा कह दिया। वहीं उस समय खबर ये भी उड़ी की दीपिका की पहली शादी से उन्हें एक बेटी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा सेलेब्स में से एक हैं। एक तरफ जहां कपल को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं वहीं इनके हेटर्स भी कम नहीं हैं।
दीपिका ने इस मामले में पहली बार तोड़ी चुप्पी
कई बार इनके ट्रोलर्स इन्हें गिराने की कोशिश करते हैं। हालांकि साल 2023 में चीजें और खराब हो गईं जब साल 2023 में खबर आई कि दीपिका की पहली शादी से उन्हें एक बेटी थी जिसे उन्होंने छोड़ दिया है। दीपिका ने अब इस मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: 'पकड़ी गई चोरी..' Dipika Kakar ने झूठ बोलकर छोड़ा Celebrity Master Chef, फैंस ने लगाया आरोप
दीपिका ने आरोपों को बताया झूठा
एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने अपनी जिंदगी और ट्रोल होने के बारे में खुलकर बात की। दीपिका ने बताया कि उन पर झूठा आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपनी बेटी को छोड़ दिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि इस बात ने उनको बुरी तरह प्रभावित किया।
अफवाह से दिमाग पर पड़ा बुरा असर
दीपिका ने कहा कि मैं एक मां पर इस तरह का आरोप लगाने का सोचूंगी भी नहीं कि उसने अपनी बेटी को छोड़ दिया। दीपिका ने बताया कि उन आरोपों ने उन पर गहरा असर पड़ा क्योंकि उस समय वो पहले बच्चे को लेकर प्रेग्नेंट थीं।
उन्होंने आगे बताया कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि जब उनका बच्चा आएगा तो लोग यही कहेंगे। इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं थी। रुहान एक प्री-मेच्योर बेबी हुआ था और अस्पताल में दीपिका ने एक मुश्किल दौर काटा था।
शोएब ने भी इस मामले पर दी थी सफाई
इससे पहले शोएब इब्राहिम ने भी अपने ब्लॉग में इस खबर का खंडन किया था। उन्होंने कहा था,"मैं आज यह स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि यह खबर फर्जी है। जिस व्यक्ति ने यह गलत खबर फैलाई है उसका मकसद स्पष्ट नहीं है। वह मानसिक रूप से प्रभावित थी। उसे बहुत सी बातें कही गईं।"
शोएब ने यह भी कहा कि लोगों को किसी भी तरह के निष्कर्ष पर इतनी जल्दी नहीं पहुंचना चाहिए और न ही निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक महिला के खिलाफ एक बड़ा आरोप है, जो अपने पहले बच्चे को जन्म दे रही थी और उससे पहले उसका मिसकैरेज भी हो चुका था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।