लीवर ट्यूमर से जूझ रहीं Dipika Kakar, पति Shoaib Ibrahim का छलका दर्द, कहा- 'यह हमारे लिए बहुत शॉकिंग है'
जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आ रही है। एक्ट्रेस को पेट में ट्यूमर है जिसकी जानकारी उनके पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। पिछले तीन दिनों से दीपिका अस्पताल में भर्ती हैं। शोएब ने बीवी की हेल्थ अपडेट दी है। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'ससुराल सिमर का' से घर-घर में मशहूर हुईं दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) लिवर के ट्यूमर से जूझ रही हैं। दीपिका के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने हालिया व्लॉग के जरिए यह शॉकिंग न्यूज फैंस को दी है।
दीपिका कक्कड़ को लंबे समय से पेट में दर्द हो रहा था। तेज दर्द के बाद जब वह अस्पातल गईं तो उन्हें कुछ दिन के लिए मेडिकेशन पर रखा गया और माना गया कि सिर्फ इन्फेक्शन है। मगर ठीक न होने के बाद वह दोबारा अस्पताल गईं और कुछ स्कैन कराने पर ट्यूमर का पता चला।
दीपिका कक्कड़ को लीवर में है ट्यूमर
दीपिका कक्कड़ को लीवर में ट्यूमर हो गया है। शोएब ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में अपनी पत्नी की इस बीमारी के बारे में शॉकिंग खुलासा किया है। एक्टर का कहना है कि वह और उनका परिवार शॉक में है। उन्होंने व्लॉग में कहा, "हमारे डॉक्टर ने हमें दोबारा मिलने के लिए कहा और जब हम उनसे मिले तो उन्होंने हमें सीटी स्कैन कराने के लिए कहा और इससे पता चला कि दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। यह साइज में टेनिस बॉल जितना बड़ा है। यह हमारे लिए बहुत चौंकाने वाला था।"
यह भी पढ़ें- 'पूरी तरह से हिलाकर रख दिया...' Dipika Kakar ने ट्रोलिंग के बाद पहली बार पहलगाम आतंकी हमले पर तोड़ी चुप्पी
Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim - Instagram
दीपिका को नहीं है कैंसर
तीन दिन से अस्पताल में भर्ती दीपिका कक्कड़ के अभी और भी टेस्ट होने बाकी हैं। हालांकि, शोएब इब्राहिम (Shoab Ibrahim) का कहना है कि अभी तक रिपोर्ट में कैंसर कोशिकाओं का पता नहीं चला। शोएब ने बताया कि उनकी पत्नी की सर्जरी होगी जो वह कोकिलाबेल अस्पताल में भर्ती कराया था। खैर, टेस्ट होने के बाद दीपिका को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। शोएब ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को बेटे रुहान की फिक्र सता रही है, क्योंकि वह अपनी मां के बिना नहीं रह पाता है।
38 साल की दीपिका कक्कड़ ने 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी की थी। शादी के पांच साल बाद कपल 2023 में माता-पिता बना था। उनके 2 साल के बेटे का नाम रुहान है।
यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान चले जाओ...', ट्रोल्स पर बरसे Shoaib Ibrahim, बीवी Dipika Kakar के पोस्ट पर कहा- 'हमें गाली क्यों?'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।