'पाकिस्तान चले जाओ...', ट्रोल्स पर बरसे Shoaib Ibrahim, बीवी Dipika Kakar के पोस्ट पर कहा- 'हमें गाली क्यों?'
शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) पहलगाम अटैक से ठीक पहले कश्मीर से लौटे थे। दोनों ने फैंस को खबर दी थी कि वे सुरक्षित हैं। मगर इस पोस्ट के आखिर में उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया था जिसके चलते दोनों बुरी तरह ट्रोल हुए थे। अब शोएब ने पहलगाम अटैक और अपनी ट्रोलिंग के बारे में चुप्पी तोड़ी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें करीब 26 लोगों की जान चली गई थी। कहा जा रहा है कि आंतकवादियों ने उन्हें धर्म पूछकर मारा। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। चारों ओर सिर्फ इसी की चर्चा हो रही थी। टीवी के स्टार कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के चाहने वाले भी उनके लिए फिक्रमंद हो रहे थे क्योंकि दोनों कश्मीर के पहलगाम में ही छुट्टियां मना रहे थे।
बाद में दीपिका कक्कड़ ने एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि दोनों सुरक्षित हैं। वह हमले से ठीक पहले ही लौटे थे। इस पोस्ट में दीपिका ने एक गलती कर दी थी। इतने बड़े हमले के बाद दीपिका का ये कहना 'नया व्लॉग जल्द आ रहा है' लोगों को जरा भी पसंद नहीं आया था। दोनों इस पोस्ट के लिए बुरी तरह ट्रोल हुए थे। अब ट्रोलिंग के बाद शोएब इब्राहिम ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
शोएब इब्राहिम हुए टार्गेट
एक्टर ने बताया कि पहलगाम अटैक के बाद एक मुस्लिम होने के नाते वह शर्मिंदा है। कुछ दहशतगर्दों के चलते पूरी कम्युनिटी को टार्गेट किया जाता है। शोएब ने कहा कि उन्हें भी बुरी तरह टार्गेट किया गया। उन्होंने कहा, "मुझे कितनी बातें सुनने को मिल रही हैं कि तुम चले जाओ पाकिस्तान। अरे क्यों चले जाओ पाकिस्तान? मुझे बताओ। मेरे पुर्खों ने, मेरे बाप-दादाओं ने यह जमीन चुनी है। हम इस जमीन पर सजदा करते हैं और दफन भी इसी जमीन पर होंगे। आपको पता है कि हमारा आधा ईमान मुल्क से मोहब्बत करने के लिए है।"
यह भी पढ़ें- पहलगाम घूमने गईं थीं Dipika Kakkar, अब पोस्ट शेयर करते हुए की ऐसी गलती कि आगबबूला हो उठे लोग
Photo Credit - Instagram
दीपिका के पोस्ट पर दी सफाई
शोएब इब्राहिम ने दीपिका के पोस्ट को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि जब वह श्रीनगर से लौटे तो उन्हें उस वक्त हमले को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी। आगे अभिनेता का कहना है कि बाकी लोग भी तो प्रमोशन करते हैं, उन्हें क्यों कोई टार्गेट नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, "भले ही मैंने कोई वीडियो अपलोड किया हो, केवल मुझे ही क्यों? दीपिका और मुझे क्यों निशाना बनाया जा रहा है? क्या मैं और दीपिका स्पेशल हैं?"
शोएब ने कहा, "सभी व्लॉगर्स ने अपने कंटेंट पोस्ट करना जारी रखा है, फिल्म प्रमोशन जारी है, म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन किया जा रहा है। यहां तक कि आपको भी अपनी जिंदगी जीनी चाहिए, खाना खाना, संगीत सुनना, काम पर जाना। तो मुझे क्यों निशाना बनाया जा रहा है? मेरे और दीपिका को गाली क्यों दी जा रही है?"
यह भी पढ़ें- कौन हैं Dipika Kakar के पहले पति? पायलट से हुआ इश्क, 4 साल में ही टूटी शादी, अब इस हाल में Ex-हसबैंड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।