Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम घूमने गईं थीं Dipika Kakkar, अब पोस्ट शेयर करते हुए की ऐसी गलती कि आगबबूला हो उठे लोग

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 10:58 AM (IST)

    सोशल मीडिया पर दीपिका कक्कड़ किसी न किसी गलती के कारण यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं। बीते दिनों पति शोएब इब्राहिम और बेटे के साथ कश्मीर में छुट्टियां बिताने गईं दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। वह और उनका परिवार पहलगाम आतंकी हमले के बीच सुरक्षित लौट आया है ये जानकर जितनी फैंस को खुशी हुई एक्ट्रेस के पोस्ट से वह उतना ही नाराज हुए।

    Hero Image
    पहलगाम आतंकी हमले के बीच दीपिका कक्कड़ के पोस्ट पर भड़के लोग/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर कोई हैरान है। जिस तरह से 28 टूरिस्टों का नाम पूछकर पाकिस्तानी आतंकियों ने उन पर गोली दागी उससे पूरे भारत में आक्रोश है। बॉलीवुड सितारों ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इन सबके बीच अब टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रहीं दीपिका कक्कड़ को उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। अपनी सुरक्षा के साथ-साथ उन्होंने स्टोरी में कुछ ऐसा लिखा, जिसे देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना स्टार्ट कर दिया। क्या है ये पूरा मामला, चलिए डिटेल में जानते हैं: 

    दीपिका कक्कड़ ने पोस्ट ने क्यों भड़काया लोगों का गुस्सा?

    तीन दिन पहले ही दीपिका कक्कड़ पति शोएब इब्राहिम और बेटे रूहान के साथ छुट्टियां बिताने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंची थीं। अपने इस सफर की कई खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। जब कल कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, उस दौरान भी दीपिका ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसके बाद फैंस इस बात को लेकर चिंतित थे कि एक्ट्रेस और उनका परिवार सुरक्षित हैं या नहीं? 

    यह भी पढ़ें: Dipika Kakar: खुशखबरी! 4 साल के इंतजार के बाद छोटे पर्दे से कमबैक करेंगी एक्ट्रेस, इस शो से करेंगी वापसी

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच फैंस की बढ़ी चिंता को देखते हुए दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। एक्ट्रेस ने उस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "हाय गाइज आप सब इस बात को लेकर चिंतित थे कि हम सही हैं या नहीं। हम सब सेफ और ठीक हैं। हम आज सुबह ही कश्मीर से निकले हैं और सुरक्षित दिल्ली पहुंच चुके हैं। आप सभी की चिंताओं के लिए धन्यवाद। नया व्लॉग जल्द ही आएगा"। 

    dipika kakkar post

    Photo Credit- Instagram

    दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कर दी थी ये गलती

    दीपिका कक्कड़ की स्टोरी में जिस चीज को देखकर लोग भड़क रहे हैं, वह है उनके न्यू व्लॉग की जानकारी देने पर। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ एक्ट्रेस की ये लापरवाही लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।

    एक यूजर ने लिखा, "इतने बुरे अटैक के बीच इन्हें अपने व्लॉग की पड़ी हुई है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "इनकी हिम्मत देखो, लोगों ने यहां अपनी जान गंवा दी और ये कह रहे हैं कि हमारा नया व्लॉग आ रहा है"।

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "अब इन्हें रोना और छाती पीटना नहीं आएगा? वाह, क्योंकि ये सेफ हैं। दो वर्ड नहीं बोले इन्होने मरने वाले पर, कोई सहानुभूति नहीं है इनके अंदर। हां, लेकिन ये बोलना ये नहीं भूले कि हमारा नया व्लॉग आ रहा है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आप लोग सच में कितने असंवेदनशील हैं। अपना बता दिया, व्लॉग का बता दिया, लेकिन उन मासूम के लिए दो शब्द नहीं निकले"। 

    यह भी पढ़ें: Shoaib And Dipika Baby: बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम, जानें क्या है माजरा