Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Family Man 3 में काम करने वाली थीं Chum Darang, इस वजह से ठुकरा दी थी मनोज बाजपेयी की सीरीज

    क्या आपको पता है कि हिट वेब सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन (The Family Man 3) के लिए बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस चुम दरांग (Chum Darang) को चुना गया था। उन्होंने सीरीज को करने के लिए हामी भी भर दी थी लेकिन ऐन मौके पर उन्हें इससे बाहर होना पड़ा। एक हालिया इंटरव्यू में चुम ने इसके पीछे की वजह बताई है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 01 Mar 2025 11:20 AM (IST)
    Hero Image
    द फैमिली मैन 3 ठुकराने पर बोलीं चुम दरांग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चुम दरांग आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बधाई दो और गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुकीं चुम को सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से पॉपुलैरिटी मिली है। वह शो की मजबूत कंटेस्टेंट्स रहीं जिन्होंने अपने स्ट्रॉन्ग गेम और पर्सनैलिटी के दम पर फिनाले में अपनी जगह बनाई हो। भले ही वह ट्रॉफी न जीत पाई हों, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जरूर जीता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर शायद ही आपको पता हो कि बिग बॉ 18 से पॉपुलर हुईं चुम दरांग मनोज बाजपेयी की मच अवेटेड अपकमिंग वेब सीरीज द फैमिल मैन 3 (The Family Man 3) का हिस्सा थीं। हालांकि, उन्होंने ऐन मौके पर वेब शो से किनारा कर लिया था। हाल ही में चुम दरांग ने द फैमिली मैन 3 ठुकराने का कारण बताया है। 

    चुम ने क्यों ठुकराई द फैमिली मैन 3?

    चुम दरांग द फैमिली मैन 3 में काम करने वाली थीं, लेकिन उन्होंने सिर्फ बिग बॉस 18 के लिए इस हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी से किनारा कर लिया था। स्मॉल टॉक विद कोको के साथ एक पॉडकास्ट में चुम ने कहा, "हां, मैं द फैमिली मैन 3 में थी लेकिन मैंने बिग बॉस के लिए इसे रिजेक्ट कर दिया। मुझे लगा था कि मैं बिग बॉस के घर में ज्यादा दिन तक सर्वाइव नहीं कर पाऊंगी। मुझे पता है कि अंदर सर्वाइव करने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है और यह जर्नी आसान नहीं होने वाली है।" 

    यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेगा टीवी का 'चुलबुल पांडे', बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट भी पड़ेंगे फीके?

    Chum Darang - Instagram

    चुम दरांग ने आगे बताया कि उन्हें लगा था कि वह बिग बॉस के घर में ज्यादा से ज्यादा तीन हफ्ते तक ही टिक पाएंगी, लेकिन वह शो में तीन महीने टिक गईं। द फैमिली मैन 3 भले ही उनके हाथ से चली गई हो, लेकिन बिग बॉस से मिल रहे प्यार को वह एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह द फैमिली मैन 3 जैसे प्रोजेक्ट्स का फ्यूचर में मिलने की उम्मीद कर रही हैं। 

    बिग बॉस में चला लव एंगल

    बिग बॉस 18 के घर में चुम दरांग सिर्फ अपनी मजबूत पर्सनैलिटी नहीं, बल्कि अपने लव एंगल के चलते भी लाइमलाइट में रहीं। शो में उनका नाम करणवीर मेहरा के साथ जोड़ा गया और ऐसी चर्चा है कि दोनों शो के बाद भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Chum Darang के नए घर खरीदने पर Karanveer Mehra ने लुटाया प्यार, इस तरह दिया रिएक्शन