FIR होने के बाद Elvish Yadav के बदले सुर, Chum Darang पर अश्लील कमेंट करने पर बोले- 'मेरी बातों को गलत...'
Elvish Yadav ने अपने कथित नस्लवादी टिप्पणी के बारे में सफाई दी है। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पर चुम दरांग (Chum Darang) पर नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगा था जिसके बाद अरुणाचल प्रदेश की राज्य महिला आयोग ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है। अब उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपनी टिप्पणी पर सफाई दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं। इन दिनों वह बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की फाइनलिस्ट रहीं और पूर्व मिस अरुणाचल चुम दरांग (Chum Darang) के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणी करने के बाद मुश्किल में आ गए हैं।। उन्होंने ये टिप्पणी बिग बॉस के प्रतियोगी रजत दलाल (Rajat Dalal) के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान की थी।
एल्विश यादव की इस टिप्पणी के बाद अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसके बाद यूट्यूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। केस दर्ज होने के बाद अब एल्विश ने चुम के ऊपर विवादित बयान देने को लेकर सफाई दी है।
एल्विश ने दी सफाई
हाल ही में, एल्विश यादव ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर अपने पॉडकास्ट में दिए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके मतलब को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। एल्विश ने कहा, "मेरे पॉडकास्ट में मैंने जो बात कही थी, उसे गलत तरीके से समझा जा रहा है और लोगों को गुमराह किया जा रहा है। मेरा इरादा किसी को भी ठेस पहुँचाने या अपमानित करने का नहीं था। मैं हमेशा से ही सबका सम्मान करता आया हूँ और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता हूँ। जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मेरे मन में सबके लिए प्यार है।"
यह भी पढ़ें- ‘बहुत बुरा हुआ…’ Elvish Yadav के खिलाफ केस दर्ज होने पर Karanveer Mehra ने किया रिएक्ट
एल्विश यादव ने आगे कहा, "ये बहुत बुरी बात है कि मेरी बातों को गलत मतलब निकालकर एक झूठी कहानी बनाई जा रही है। मुझ पर नस्लवाद के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो बिल्कुल गलत हैं। बात को और गलत समझने से बचाने के लिए मैंने वो बात पॉडकास्ट से हटा दी है और अपने अगले व्लॉग में मैंने सब कुछ साफ कर दिया है। मैं हमेशा सकारात्मक सोच और सबको साथ लेकर चलने के लिए खड़ा रहा हूं और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा।"
एल्विश ने क्या कहा था?
एल्विश ने चुम दरांग को लेकर रजत दलाल के साथ बातचीत में कहा था, "ये बहुत बुरी बात है कि मेरी बातों को गलत मतलब निकालकर एक झूठी कहानी बनाई जा रही है। मुझ पर नस्लवाद के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो बिल्कुल गलत हैं। बात को और गलत समझने से बचाने के लिए मैंने वो बात पॉडकास्ट से हटा दी है और अपने अगले व्लॉग में मैंने सब कुछ साफ कर दिया है। मैं हमेशा सकारात्मक सोच और सबको साथ लेकर चलने के लिए खड़ा रहा हूँ, और आगे भी ऐसा ही करता रहूँगा।"
एल्विश यादव के इसी बयान के चलते बवाल मच गया था। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद एल्विश यादव ने इ पार्ट को यूट्यूब से हटा दिया था। मगर अब मामला FIR तक पहुंच गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।