Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIR होने के बाद Elvish Yadav के बदले सुर, Chum Darang पर अश्लील कमेंट करने पर बोले- 'मेरी बातों को गलत...'

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 02:07 PM (IST)

    Elvish Yadav ने अपने कथित नस्लवादी टिप्पणी के बारे में सफाई दी है। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पर चुम दरांग (Chum Darang) पर नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगा था जिसके बाद अरुणाचल प्रदेश की राज्य महिला आयोग ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है। अब उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपनी टिप्पणी पर सफाई दी है।

    Hero Image
    एल्विश यादव ने चुम दरांग पर कमेंट मामले में तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं। इन दिनों वह बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की फाइनलिस्ट रहीं और पूर्व मिस अरुणाचल चुम दरांग (Chum Darang) के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणी करने के बाद मुश्किल में आ गए हैं।। उन्होंने ये टिप्पणी बिग बॉस के प्रतियोगी रजत दलाल (Rajat Dalal) के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्विश यादव की इस टिप्पणी के बाद अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसके बाद यूट्यूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। केस दर्ज होने के बाद अब एल्विश ने चुम के ऊपर विवादित बयान देने को लेकर सफाई दी है।

    एल्विश ने दी सफाई

    हाल ही में, एल्विश यादव ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर अपने पॉडकास्ट में दिए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके मतलब को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। एल्विश ने कहा, "मेरे पॉडकास्ट में मैंने जो बात कही थी, उसे गलत तरीके से समझा जा रहा है और लोगों को गुमराह किया जा रहा है। मेरा इरादा किसी को भी ठेस पहुँचाने या अपमानित करने का नहीं था। मैं हमेशा से ही सबका सम्मान करता आया हूँ और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता हूँ। जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मेरे मन में सबके लिए प्यार है।"

    यह भी पढ़ें- ‘बहुत बुरा हुआ…’ Elvish Yadav के खिलाफ केस दर्ज होने पर Karanveer Mehra ने किया रिएक्ट

    Elvish yadav

    एल्विश यादव ने आगे कहा, "ये बहुत बुरी बात है कि मेरी बातों को गलत मतलब निकालकर एक झूठी कहानी बनाई जा रही है। मुझ पर नस्लवाद के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो बिल्कुल गलत हैं। बात को और गलत समझने से बचाने के लिए मैंने वो बात पॉडकास्ट से हटा दी है और अपने अगले व्लॉग में मैंने सब कुछ साफ कर दिया है। मैं हमेशा सकारात्मक सोच और सबको साथ लेकर चलने के लिए खड़ा रहा हूं और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा।"

    एल्विश ने क्या कहा था?

    एल्विश ने चुम दरांग को लेकर रजत दलाल के साथ बातचीत में कहा था, "ये बहुत बुरी बात है कि मेरी बातों को गलत मतलब निकालकर एक झूठी कहानी बनाई जा रही है। मुझ पर नस्लवाद के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो बिल्कुल गलत हैं। बात को और गलत समझने से बचाने के लिए मैंने वो बात पॉडकास्ट से हटा दी है और अपने अगले व्लॉग में मैंने सब कुछ साफ कर दिया है। मैं हमेशा सकारात्मक सोच और सबको साथ लेकर चलने के लिए खड़ा रहा हूँ, और आगे भी ऐसा ही करता रहूँगा।"

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝕣ꫀꪖꪶⅈ𝕥ꪗ 𝕥ꪖᦔ𝕜ꪖ (@reality__tadka)

    एल्विश यादव के इसी बयान के चलते बवाल मच गया था। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद एल्विश यादव ने इ पार्ट को यूट्यूब से हटा दिया था। मगर अब मामला FIR तक पहुंच गया है।

    यह भी पढ़ें- Hafta Vasooli के पहले एपिसोड में Munawar Faruqui के निशाने पर आए एल्विश यादव, Snake Venom विवाद पर कसा तंज