Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Family Man में होगी इस दमदार एक्टर की एंट्री, मनोज बाजपेयी से पंगा लेते आएंगे नजर

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 01:11 PM (IST)

    मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन के तीसरे सीजन में एक नए किरदार की एंट्री हुई है। टीम में जयदीप अहलावत को शामिल किया गया है। अहलावत का किरदार मनोज बाजपेयी के फेमस किरदार श्रीकांतसे दो-दो हाथ करता नजर आएगा। हालांकि सीजन 3 की कहानी क्या होगी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ये सीरीज दीवाली पर रिलीज होगी।

    Hero Image
    मनोज बाजपेयी की फैमिली मैन कब रिलीज होगी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैमिली मैन (Family Man) सीजन 3 के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इसमें एक और धाकड़ एक्टर की एंट्री होने वाली है जिसने इसकी एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। इस खबर से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज में हुई नए किरदार की एंट्री

    फिल्मफेयर की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार पाताल लोक से पॉपुलैरिटी पाने वाले अभिनेता जयदीप अहलावत की सीरीज में एंट्री हो चुकी है। फिल्मफेयर के अनुसार,'उनका किरदार मनोज बाजपेयी के श्रीकांत के खिलाफ होगा।' इसके अनुसार दोनों किरदार एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। हालांकि, दो दिग्गजों का एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होना ही अपने आपमें बहुत रोमांचक है, लेकिन सीरीज की कहानी क्या होगी इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

    यह भी पढ़ें: Paatal Lok 2: 'बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं लेकिन...' Jaideep Ahlawat की वेब सीरीज को देख हैरान हुए अनुराग कश्यप

    कब आएगा फैमिली मैन की तीसरा सीजन?

    इस एक्शन थ्रिलर सीरीज की कहानी सुमन कुमार, राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने लिखी है। हाल ही में इसकी शूटिंग खत्म हुई है। तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर दिवाली 2025 के आसपास प्रीमियर होने की उम्मीद है। शूटिंग पूरी करने के बाद, निर्माता राज और डीके ने इसे अपने करियर का सबसे कठिन शूट बताया। उन्होंने अपने अटूट समर्थन के लिए क्रू के प्रति आभार भी जताया।

    (Photo: X)

    क्या होगी सीरीज की कहानी?

    सीरीज की कहानी की बात करें तो मनोज बाजपेयी का कैरेक्टर श्रीकांत फैमिली लाइफ की मांगों को बैलेंस करते हुए अपनी पत्नी सुचित्रा के साथ अपने रिश्ते को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए देखा जाएगा। इसी के साथ वो राष्ट्रीय सुरक्षा का भी खास ख्याल रखेगा। मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार प्रियामणि ने निभाया है।

    द फैमिली मैन का पहला सीजन साल 2019 के अंत में प्राइम वीडियो पर आया था। इस सीरीज को फैंस से काफी ज्यादा तारीफ मिली थी। इसके बाद इसकी दूसरा सीजन साल 2021 में आया था जिसमें सामंथा रुथ प्रभु नजर आई थीं।

    कौन-कौन होगा शामिल?

    वहीं सीरीज के अन्य किरदारों की बात करें तो सीजन 3 में प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा समेत कई अहम और पुराने कलाकारों को वापस लाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं Paatal Lok 2 का खूंखार स्नाइपर डेनियल लीचू? एक्टिंग के अलावा Indian Idol के रह चुके हैं विनर